T20 World Cup 2024: जीत का जश्न मनाने को मुंबई तैयार, देखें खुली बस की पहली झलक, वानखेड़े में मुफ्त प्रवेश

भारतीय क्रिकेट टीम मुंबई में विक्ट्री परेड निकालेगी। खिलाड़ी जिस ओपन बस में सवार होंगे उसकी तस्वीर सामने आई है। बस को नीले रंग से कवर किया गया है।

 

मुंबई। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) जीतकर आई भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार शाम को मुंबई में विक्ट्री परेड निकालेगी। इसके लिए मुंबई तैयार है। कप्तान रोहित शर्मा और टीम के सभी खिलाड़ी एक खुली बस में सवार होकर परेड निकालेंगे। इसके लिए बस तैयार है। इसकी पहली झलक देखने को मिली है।

खिलाड़ियों को वानखेड़े स्टेडियम सम्मानित किया जाएगा। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने वानखेड़े स्टेडियम में प्रशंसकों के लिए मुफ्त प्रवेश की घोषणा की है। बड़ी संख्या में लोग स्टेडियम पहुंचने लगे हैं। 

Latest Videos

 

 

उस ओपन बस का पहला लुक सामने आ गया है जो मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक भारतीय टीम को सैर कराएगी। बस को नीले रंग से कवर किया गया है। इसपर टी20 विश्व कप ट्रॉफी उठाए भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीर वाला बड़ा पोस्टर लगाया गया है। बस के सामने 'चैंपियंस 2024' लिखा हुआ है।

वानखेड़े स्टेडियम में मुफ्त मिल रहा प्रवेश

टी20 विश्व कप 2024 जीतने के जश्न में शामिल होने की इच्छा रखने वाले लोगों को वानखेड़े में मुफ्त प्रवेश मिल रहा है। बड़ी संख्या में लोग स्टेडियम में प्रवेश कर रहे हैं। टीम इंडिया मुंबई में विजय रथ यात्रा के लिए तैयार है। इस परेड में भारी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। भारत की 2007 की विजय परेड की यादें आज एक बार फिर ताजा होने वाली हैं।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: ट्रॉपी को हाथ लगाते ही खिल उठा PM का चेहरा, खिलाड़ियों से बातचीत का पहला VIDEO

मरीन ड्राइव से शुरू होगा टीम इंडिया का विक्ट्री परेड

भारतीय टीम का विजय जुलूस मुंबई के मरीन ड्राइव से शुरू होगा। भारतीय खिलाड़ी खुली बस में सवार होंगे। मरीन ड्राइव पर क्रिकेट प्रशंसक जुटने लगे हैं। परेड शाम 5 बजे से शुरू होने वाला है। इस दौरान मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक जन सैलाब उमड़ने की उम्मीद है। वानखेड़े स्टेडियम में बीसीसीआई द्वारा खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को सम्मानित किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें- रोहित-राहुल का हाथ पकड़ PM ने दिखाया क्यों हैं वो सच्चे नेता, मोदी की जमकर हो रही तारीफ

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit