मैं अगले हफ्ते से बेरोजगार..कोई काम हो तो बताना, जीत के बाद छलका राहुल द्रविड़ का दर्द

Published : Jun 30, 2024, 03:56 PM IST
Rahul dravid

सार

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर टी20 वर्ल्डकप जीत लिया। जीत के बाद कोच राहुल द्रविड़ का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो कहते हैं-  मैं अगले हफ्ते बेरोजगार हो जाऊंगा। आपकी नजर में कोई ऑफर हो तो बताइए।

Team India Coach Rahul Dravid Viral Video: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर 2024 का टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है। इस बड़ी जीत के साथ ही बतौर कोच राहुल द्रविड़ का सफर भी खत्म हो गया। टीम इंडिया को चैम्पियन बनाने के बाद द्रविड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहते हैं- मैं अगले हफ्ते से बेरोजगार हो जाऊंगा।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में राहुल द्रविड़ पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहते हैं- अगले हफ्ते से मेरे लिए जिंदगी बहुत नॉर्मल होगी। मैं अगले हफ्ते बेरोजगार हो जाऊंगा। आपकी नजरों में कोई काम हो तो बताइए। द्रविड़ के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। लोग राहुल द्रविड़ की कोचिंग की तारीफ कर रहे हैं।

बता दें कि 'द वॉल' के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ नवंबर, 2021 में टीम इंडिया के हेड कोच बने थे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद उनका कार्यकाल खत्म हो चुका है। दरअसल, द्रविड़ ने अपना कार्यकाल बढ़ाने से मना कर दिया था। ऐसे में अब उनकी जगह टीम इंडिया को नया हेड कोच मिलने वाला है। हालांकि, अभी नाम डिसाइड नहीं हुआ है, लेकिन गौतम गंभीर के बनने की काफी संभावना दिख रही है।

7 रन से हारी दक्षिण अफ्रीका

बता दें कि शनिवार 29 जून को वेस्टइंडीज के बारबाडोस स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रनों का स्कोर बनाया। इसमें विराट कोहली ने 76 और अक्षर पटेल ने 47 रनों का योगदान दिया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 169 रन ही बना सकी और भारत ने 7 रन से वर्ल्ड कप जीत लिया।

भारत की जीत के 2 बड़े टर्निंग प्वाइंट

भारत की इस जीत में 2 सबसे बड़े टर्निंग प्वाइंट रहे। पहला, हार्दिक पांड्या के ओवर में क्लासेन का विकेट गिरना। क्योंकि क्लासेन अपनी बैटिंग से जीत को भारत से काफी दूर ले गए थे। हालांकि, उनके आउट होने के बाद टीम इंडिया ने वापसी की। इसके बाद आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी। पांड्या की पहली गेंद पर ही डेविड मिलर ने गेंद को हवा में मारा और बाउंड्री लाइन पर सूर्य कुमार यादव ने अब तक का सबसे शानदार कैच लपक उन्हें पैवेलियन भेज दिया। इसके साथ ही सूर्य कुमार ने कैच नहीं, बल्कि वर्ल्डकप ट्रॉफी ही लपक ली।

ये भी देखें : 

जीत के बाद जानें क्यों पत्नी के गले लग खूब रोए सूर्य कुमार

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL