टीम इंडिया के स्टार प्लेयर मोहम्मद शमी के सिर पर कहां से आ गए घने बाल?

टीम इंडिया के स्टार प्लेयर मोहम्मद शमी का लुक बदल गया है। इंस्टाग्राम पर पहले से ही उनके बालों को देख रहे लोग ये सवाल कर रहे हैं कि ये कैसे हुआ। तो लीजिए, आपके इसी सवाल का जवाब। 
 

टीम इंडिया के स्टार प्लेयर मोहम्मद शमी (Team India star player Mohammad Shami) के सिर पर पहले बहुत कम बाल थे। लेकिन अब मोहम्मद शमी का लुक पूरी तरह से बदल गया है। उनके सिर पर अब घने काले बाल हैं और उनका ये नया लुक सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है। पिछले एक-दो महीनों से मोहम्मद शमी के बालों को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ रहे थे। विग पहने होंगे कहने वाले भी अब पूछ रहे हैं कि ऐसा कैसे हो गया? क्या हमारे सिर पर भी ऐसे बाल आ सकते हैं? आखिर मोहम्मद शमी के सिर पर इतने घने बाल कैसे आ गए? 

मोहम्मद शमी ने हेयर ट्रांसप्लांट (hair transplant) करवाया है। घने और काले बाल पाकर वो अपने नए लुक से लोगों को अपनी और आकर्षित कर रहे हैं। शमी के सिर के आगे के हिस्से और माथे पर बाल नहीं थे। पीछे की तरफ थोड़े बहुत बाल थे। जिसकी वजह से शमी का गंजा सिर साफ नजर आता था। लेकिन अब शमी पूरी तरह से बदल गए हैं। 

Latest Videos

आजकल बालों का झड़ना एक आम समस्या बन गई है। बहुत से लोग गंजेपन का शिकार हो रहे हैं। इसमें कई सेलेब्रिटीज भी शामिल हैं। कुछ लोग अपने गंजेपन को छिपाने के लिए विग पहनते हैं तो कुछ लोग इलाज करवाते हैं। अब मोहम्मद शमी ने भी हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है। शमी ने डायरेक्ट हेयर ट्रांसप्लांट (Transplant Direct Hair Transplant) के जरिए हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है। इसमें सिर्फ हेयर लाइन को ही ठीक नहीं किया जाता बल्कि आसपास के बालों की डेंसिटी पर भी ध्यान दिया जाता है। 

 

शमी का हेयर ट्रांसप्लांट यूजेनिक्स हेयर साइंसेज (Eugenics Hair Sciences) में किया गया है। शुरुआत के दो हफ्ते और तीन महीने में ही शमी को रिजल्ट मिलना शुरू हो गया था। यूजेनिक्स हेयर साइंसेज (Eugenics Hair Sciences) ने अपनी वेबसाइट पर भी मोहम्मद शमी के ट्रीटमेंट के बारे में जानकारी दी है। शमी को 4505 ग्राफ्ट लगाए गए हैं। 

व्यक्ति किस तरह की समस्या से जूझ रहा है, इसको ध्यान में रखते हुए उसका इलाज किया जाता है। नॉरवुड क्लास 3 गंजेपन से पीड़ित लोगों को 1000 से 3 हजार ग्राफ्ट लगाए जाते हैं। इसकी कीमत कम होती है। नॉरवुड क्लास 7 गंजेपन से पीड़ित लोगों को 2 हजार से 5 हजार ग्राफ्ट लगाए जाते हैं। इसकी कीमत ज्यादा होती है। एक ग्राफ्ट में कितने बाल ट्रांसप्लांट करने हैं, इसका कोई नियम नहीं है। आमतौर पर दो बालों को ट्रांसप्लांट किया जाता है। 

 

हेयर ट्रांसप्लांट के लिए यूजेनिक्स हेयर साइंसेज काफी चार्ज करता है। इसे खर्च कहने के बजाय इन्वेस्टमेंट की तरह देखें, यही यूजेनिक्स हेयर साइंसेज की सलाह है। एक ग्राफ्ट के लिए 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक चार्ज किया जाता है। यानी 4500 ग्राफ्ट के लिए 4.50 लाख रुपये से लेकर 22.50 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है। कुछ दिन पहले ही मोहम्मद शमी ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने शमी को नया लुक दिया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश