भारत तो छोड़िए..., पाकिस्तान के लिए एशिया कप में काल बन सकती हैं ये 3 हल्की टीमें

Published : Sep 02, 2025, 05:19 PM IST
team pakistan

सार

Asia Cup: 9 सितंबर से यूएई में एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में शुरू हो रहा है। सभी टीमों के साथ-साथ पाकिस्तान भी इसके लिए पूरी तरह तैयार हो रही है। यहां हम आपको भारत के अलावे उन 3 टीमों के बारे में बताएंगे, जो पाकिस्तान के लिए काल बन सकती हैं। 

Asia Cup t20 2025 Dubai: एशिया कप टी20 2025 के चर्चे अब धीरे-धीरे तेज हो गए हैं, क्योंकि 9 सितंबर से इसका आगाज होने वाला है। इस एशिया कप में कुल 8 एशियाई टीमें हिस्सा ले रही हैं, लेकिन सबसे ज्यादा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला क्रिकेट फैंस के दिमाग में घूम रहा है और हो भी क्यों न, क्योंकि दोनों टीमों की जंग ही कुछ ऐसी रही है। वैसे तो इस टीम में ऐसी कई टीमें हैं, जिन्हें हल्के में लिया जा रहा है। लेकिन, क्या आपको पता है कि पाकिस्तान के लिए इन्हीं में से 3 टीमें काल बन सकती हैं। चलिए बिना देर किए जान लीजिए...

इस बार एशिया कप का आयोजन एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) टी20 फॉर्मेट में करवा रही है। ऐसे में किसी भी टीम को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है। 20-20 फॉर्मेट में कब कौन- सी टीम पलटवार कर दे, इसके बारे में किसी को पता नहीं होता। ऐसे में कुछ पाकिस्तान के साथ न हो जाए, इसलिए हम आपको उन 3 टीमों के बारे में जानकारी देते हैं।

यूएई

यूएई टीम का नाम सुनकर आप जरूर कन्फ्यूज होकर सोच रहे होंगे, कि क्या इस टीम से पाकिस्तान हार सकती है? ऐसा बिल्कुल संभव है। जी हां, यूएई की टीम का सामना पाकिस्तान को 17 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। पाकिस्तान की स्टार्टिंग से एक आदत रही है, कि इस टीम को कोई एक कोई छोटी टीम आकर बड़े टूर्नामेंट में हरा देती है। उदाहरण के लिए; जिंबाब्वे और अफगानिस्तान काफी हैं। ऊपर से यूएई की टीम में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टी20i छक्के मारने वाले बल्लेबाज मोहम्मद वसीम हैं, जिन्होंने 54 मैचों में 110 छक्के मारे हैं। उसके अलावा टीम की गेंदबाजी भी लाजवाब है। ऐसे में इस टीम से पाकिस्तान को कड़ी चुनौती मिलने वाली है।

अफगानिस्तान

अब अफगानिस्तान से बड़ा पलटवार करने वाला पाकिस्तान के लिए कौन हो सकता है। हालांकि, ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों के बीच मैच नहीं हैं, लेकिन सुपर 4 में दोनों की टक्कर हो सकती है। अफगानी टीम में रशीद जी, मुजीब उर रहमान और नूर अहमद जैसे धाकड़ स्पिनर हैं। उसके अलावा रहमनुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान और मोहम्मद नबी जैसे अनुभवी बल्लेबाज हैं। ऐसे में इनका सामना करना पाकिस्तान के लिए इस एशिया कप में आसान होने वाला नहीं है। ऊपर से दुबई की पिच और पाकिस्तान की बल्लेबाजी दोनों के ऊपर अफगानी स्पिनर हावी हो सकते हैं। इससे पहले भी एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को रोमांचक मैच में 1 विकेट से हरा दिया था। हालांकि, वो वनडे फॉर्मेट खेला गया था। ऐसे में यह टीम पाक के लिए काल बन सकती है।

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025: टीम इंडिया के तारणहार बन सकते हैं ये 3 ऑलराउंडर, एक को देख नहीं करेंगे यकीन

बांग्लादेश

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच भी ग्रुप स्टेज में कोई मैच नहीं है। लेकिन, यदि सुपर 4 में दोनों टीमें जाती हैं और दोनों का सामना एक-दूसरे से होता है, तो पाकिस्तान के लिए बांग्लादेश खतरा बन सकता है। जी हां, इसी साल 20 जुलाई 2025 को ढाका में पाकिस्तान टीम पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में जाकर शर्मशार हुई थी। वहां, पहले टी20i मैच में बांग्लादेश ने 7 विकेट से हराया था। इतना ही नहीं सिर्फ 111 रनों का टारगेट बांग्लादेश ने 15.3 ओवर में चेस किया था। अब ऐसे में इस टीम को हल्के में लेना पाकिस्तान के लिए काल बन सकता है। ऊपर से बांग्लादेश में लिटन दास और तोहिद हृदोय जैसे बल्लेबाज हैं, जो अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। इसके अलावा इस टीम में धाकड़ गेंदबाज भी हैं, जो पाकिस्तान की बल्लेबाजी को खत्म करने की क्षमता रखते हैं।

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 से पहले UAE के कप्तान ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, लगा दिए टी20 में सबसे ज्यादा छक्के

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विराट कोहली-रोहित शर्मा का अगला मैच कब और कहां? देखें पूरा ODI शेड्यूल
IND vs SA 3rd ODI: यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने