विजय हजारे ट्रॉफी में पहले दिन पंत से गायकवाड़ तक 6 खिलाड़ियों का फ्लॉप शो

Published : Dec 25, 2025, 10:37 AM IST
Vijay Hazare Trophy 2025-26

सार

Vijay Hazare Trophy 2025-26: 24 दिसंबर से विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत हुई और पहले ही दिन शतकों की आंधी आ गई, लेकिन 6 बड़े खिलाड़ी ऐसे थे जो कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए।

Vijay Hazare Trophy 1st Match Performance: घरेलू क्रिकेट लीग विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज हो गया है। बुधवार, 24 दिसंबर को कुल 19 मुकाबले खेले गए, जहां पर एक खिलाड़ी ने दोहरा शतक लगाया, जबकि 21 खिलाड़ी शतक लगाने में कामयाब रहे। वहीं, 44 खिलाड़ियों ने अर्धशतक भी लगाया, लेकिन भारतीय टीम के कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी भी हैं, जो इन मैच में बुरी तरह से फ्लॉप हुए। आइए आपको बताते हैं उन 6 बड़े खिलाड़ियों के बारे में जो अपने पहले मुकाबले में कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाएं।

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के कप्तान है। पहले मुकाबले में आंध्र प्रदेश के खिलाफ वो पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए, लेकिन 9 गेंद में केवल 5 रन बनाकर ही आउट हो गए, जबकि उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी।

और पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी में क्या विराट-रोहित का अगला मैच देख पाएंगे फैंस?

नीतीश कुमार रेड्डी

भारतीय युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी आंध्र प्रदेश की कैप्टनशिप कर रहे हैं। पहले मुकाबले में वो 21 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद गेंदबाजी में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। 5 ओवर में उन्होंने 49 रन देते हुए 1 विकेट ही लिया।

वेंकटेश अय्यर

भारतीय टीम और आईपीएल के स्टार प्लेयर वेंकटेश अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की अगुवाई कर रहे हैं। पहले मुकाबले में उन्होंने 42 गेंदों में केवल 34 रन बनाए। उसके बाद 3 ओवर बॉलिंग भी की, जिसमें उन्हें 1 सफलता मिली।

खलील अहमद

राजस्थान की तरफ से खेल रहे खलील अहमद ने मध्य प्रदेश के खिलाफ 7 ओवर गेंदबाजी की, लेकिन वो एक भी विकेट नहीं चटका पाए। उन्होंने 7 ओवर में 29 रन दिए।

ये भी पढ़ें- VHT 2025-26: रोहित-विराट सहित इन 5 बड़े बल्लेबाजों ने पहले दिन ठोका शतक

करुण नायर

भारतीय टीम से बाहर चल रहे करुण नायर विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक की टीम से खेल रहे हैं। झारखंड के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए करुण नायर ने 27 गेंद में 29 रन बनाए।

ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़ भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से वो टीम से बाहर चल रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भी उनका बल्ला खामोश रहा। महाराष्ट्र की कप्तानी करते हुए उन्होंने पंजाब के खिलाफ केवल 3 गेंद का सामना किया और 1 रन बनाकर पवेलियन की ओर चलता हुए।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विजय हजारे ट्रॉफी में क्या विराट-रोहित का अगला मैच देख पाएंगे फैंस?
Virat Kohli V/s Rohit Sharma: 2025 में किस दिग्गज के बल्ले से निकले सबसे ज्यादा रन?