विजय हजारे ट्रॉफी में क्या विराट-रोहित का अगला मैच देख पाएंगे फैंस?

Published : Dec 25, 2025, 09:19 AM IST
Virat Kohli Rohit Sharma

सार

Virat-Rohit Next Match Live Telecast: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आते ही गर्दा मचाया और दोनों ने शतकीय पारी खेली। लेकिन फैंस इस मैच को लाइव नहीं देख पाए, ऐसे में क्या अगला मुकाबला आप लाइव देख सकते हैं?

Vijay Hazare Trophy 2025 26 Live Streaming: विजय हजारे ट्रॉफी में 24 दिसंबर को विराट कोहली, रोहित शर्मा, वैभव सूर्यवंशी, ईशान किशन जैसे कई खिलाड़ियों ने शतक ठोका। लेकिन इन मैचों का लाइव टेलीकास्ट फैंस नहीं देख पाएं। ऐसे में उनका गुस्सा होना तो लाजमी था। लेकिन, अब फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा का अगला मैच वो देख पाएंगे, इसे लेकर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया, आइए आपको बताते हैं...

क्या लाइव देख पाएंगे दिल्ली और मुंबई का मैच

विजय हजारे ट्रॉफी के एक दो मैच ही स्टार स्पोर्ट्स और जियो हॉटस्टार पर लाइव देखे जा सकते हैं। पहले राउंड में दिल्ली और मुंबई दोनों के मैच का लाइव टेलीकास्ट नहीं हुआ, जिन मैचों में विराट कोहली रोहित शर्मा ने सेंचुरी लगाई थी। ऐसे में फैंस खूब गुस्सा हुए। उम्मीद है कि बीसीसीआई और ब्रॉडकास्टर अगले मैच का लाइव टेलीकास्ट करें, इसे लेकर एक फैन ने एक्स पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क को टैग करते हुए पूछा कि अब विजय हजारे ट्रॉफी के किन मैचों का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा? जिसके जवाब में स्टार स्पोर्ट्स ने जवाब दिया जो फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं है। दरअसल, इसमें बताया गया कि शुक्रवार, 26 दिसंबर को झारखंड बनाम राजस्थान और असम बनाम जम्मू-कश्मीर मैच टीवी और हॉटस्टार पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।

 

 

और पढ़ें- Virat Kohli V/s Rohit Sharma: 2025 में किस दिग्गज के बल्ले से निकले सबसे ज्यादा रन?

Vijay Hazare Trophy 2025-26: विराट कोहली का विजय हजारे ट्रॉफी में गरजा बल्ला, रन चेज में जड़ा शतक

कब होगा विराट कोहली रोहित शर्मा का अगला मैच

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में विराट कोहली और रोहित शर्मा का अगला मैच 26 दिसंबर को होगा। जहां पर दिल्ली का मुकाबला गुजरात से होगा। वहीं, रोहित शर्मा की टीम मुंबई उत्तराखंड से भिड़ेगी। अभी भी फैंस को उम्मीद है कि अगले 24 घंटे में बीसीसीआई और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क फैंस की मांग को देखते हुए इन मैचों के लाइव टेलीकास्ट का कोई इंतजाम करें। बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपने पहले मुकाबले में शतक जड़ा था। विराट कोहली ने 101 गेंदों में 131 रनों की पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 3 छक्के जड़े। वहीं, रोहित शर्मा ने 99 गेंद में 155 रन बनाए और अपने बल्ले से 18 चौके और 9 छक्के जड़े। इसके अलावा वैभव सूर्यवंशी, देवदत्त पडिकल और ईशान किशन ने भी अपने बल्ले से शतक लगाया। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Virat Kohli V/s Rohit Sharma: 2025 में किस दिग्गज के बल्ले से निकले सबसे ज्यादा रन?
VHT 2025-26: रोहित-विराट सहित इन 5 बड़े बल्लेबाजों ने पहले दिन ठोका शतक