Virat vs Rohit Income in 2025: साल 2025 का अंत होने में अब सिर्फ कुछ घंटे रह गए हैं। इस पूरे 12 महीने में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बल्ले से धमाल मचाया है। एक से बढ़कर एक धांसू रिकॉर्ड दोनों ने बनाए। कमाई के मामले में भी रो-को का जलवा रहा है।
साल 2025 में टीम इंडिया के स्टार दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बल्ले से धमाल मचाया। उन्होंने एक से बढ़कर एक धांसू रिकॉर्ड बनाए। पूरे साल सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलकर ही कमाल का प्रदर्शन किया। भले ही टेस्ट और टी20i फॉर्मेट से रोहित ने संन्यास ले लिया, लेकिन ODI में लाजवाब प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी धमाल मचाते हुए एक शतक जड़ा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी रनों की बरसात की।
26
विराट कोहली का जलवा
इसके अलावा टीम इंडिया के मॉडर्न मास्टर विराट कोहली ने भी जलवा बिखेरा। किंग विराट के बल्ले से 2025 में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 653 रन निकले, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाजों ने नहीं बनाए। हाल ही में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2 लगातार शतक लगाए। तीसरे मैच में अर्धशतकीय पारी भी खेली। वो सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे।
36
2025 में विराट की कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस साल करीब 250 से 300 करोड़ रुपए की कमाई की है। उनकी कमाई का सबसे बड़ा जरिया क्रिकेट और ब्रांड एंडोर्समेंट है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से उन्हें 21 करोड़ रुपए की सैलरी मिलती है। इसके अलावा बीसीसीआई से सालाना अनुबंध 7 करोड़ रुपए है। बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ विज्ञापन और रेवेन्यू शामिल हैं।
46
2025 में रोहित की कमाई
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित शर्मा साल 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर्स की सूची में दूसरे नंबर पर हैं। साल भर में उन्होंने 150 से 180 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है। उनकी कमाई का सबसे प्रमुख जरिया इंडियन प्रीमियर लीग और बीसीसीआई से मिलने वाला सालाना कॉन्ट्रैक्ट जो की 7 करोड़ रुपए है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं।
56
विराट का ब्रांड एंडोर्समेंट
विराट कोहली कई प्रमुख कंपनियों के लिए ब्रांड एंडोर्समेंट करते हैं। वो MRF टायर, PUMA, Audi, Myntra, Boost, Nestle, Hero Motocorp, Flipkart, Noise, Bluestar, Red Bull और HSBC बैंक के लिए विज्ञापन करने का काम करते हैं। यहां से उनकी मोटी कमाई होती है।
66
रोहित का ब्रांड एंडोर्समेंट
रोहित शर्मा भी ब्रांड इन्वेस्टमेंट के मामले में इस विराट कोहली से कुछ काम नहीं हैं। वो CEAT, ADIDAS, IIFL Finance, Jio Cinema, Hublot और Nissan जैसी बड़ी कंपनियों के साथ मिलकर काम करते हैं, जहां से करोड़ों रुपए की कमाई होती है। वो इसके लिए मोटी फीस भी लेते हैं।