
Virat Kohli-Rohit Sharma, Ind vs Aus ODI: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर विराट कोहली का बल्ला अभी तक 2 वनडे मैचों में नहीं चला है। पर्थ और एडिलेड में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। वहीं, रोहित ने एडिलेड में 73 रन बनाए। टीम इंडिया को सीरीज का आखिरी यानि तीसरा वनडे मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी में खेलना है। ऐसे में रन मशीन विराट के पास लय में लौटने का एक शानदार मौका होगा, जबकि रोहित फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। इसके अलावा सोशल मीडिया पर अफवाहें भी उड़ रही हैं, कि वो संन्यास ले सकते हैं। कोहली संन्यास लेंगे या नहीं ये कोई नहीं जानत, लेकिन तीसरे वनडे के बाद टीम से बाहर जरूर हो जाएंगे। आइए इसके पीछे की वजह जानते हैं...
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज ही खेली जा रही है। पहला मुकाबला 19 अक्टूबर और दूसरा 23 अक्टूबर को हुआ, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी और सीरीज में 2-0 से आगे निकल गई। अब आखिरी वनडे कल खेला जाएगा। ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेलते हुए नजर आएंगे। इसके बाद टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा कब होगा, इसकी कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में दोनों के पास एक अच्छी पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया की धरती से विदा लेने का जबरदस्त मौका होगा।
और पढ़ें- IND vs AUS 3rd ODI: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे कब और कहां खेला जाएगा?
तीसरे वनडे के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय टीम से बाहर हो जाएंगे। इसके पीछे की वजह यह है, कि वनडे सीरीज की समाप्ति हो जाएगी। 29 अक्टूबर से 5 मैचों की टी20i सीरीज खेली जाएगी। दोनों खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में दोनों टीम के साथ नहीं रुकेंगे। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगा, जहां अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों को देखेंगे।
फैंस के मन में एक और प्रश्न चल रहा है, कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारत के लिए कब खेलेंगे। इसके जवाब में हम आपको बता दें, कि टीम इंडिया को अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। 30 नवम्बर को पहला वनडे मुकाबला रांची में खेला जाएगा। ऐसे में दोनों खिलाड़ी अपने घर पर ही टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। दौरे पर कुल 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी। इसके अलावा 2 टेस्ट और 5 टी20i भी खेली जाएगी।
और पढ़ें- सिडनी में रोहित शर्मा के आंकड़े देख थर-थर कांपेंगे कंगारू, तीसरे मैच में होगी रनों की बरसात