
Virat Kohli Temple visit: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भक्ति में काफी ज्यादा आस्था है। वह अक्सर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मंदिर में देखे जाते हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद कुछ ऐसा ही देखने को मिला। 3 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को शानदार 2-1 से जीत मिली। जीत के बाद किंग कोहली विशाखापत्तनम के प्रसिद्ध सिंहाचलम मंदिर पहुंचे। यहां जाकर उन्होंने भगवान विष्णु के दर्शन पाए, जिसके कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज विराट कोहली के लिए किसी सुनहरे सपने से कम नहीं रही। तीनों मैचों में लगातार 50+ स्कोर बनाया, जिसमें 2 बार शतक में तब्दील किया। उनके इस दमदार प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया। सीरीज समाप्त होते ही वो विशाखापट्टनम के प्रसिद्ध सिंहाचलम मंदिर गए।
और पढ़ें- India vs South Africa 1st T20i: भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला टी20i कब और कहां खेला जाएगा?
यहां वे व्हाइट टी शर्ट, कंधे पर तौलिया और हाथों में फूलों की हार लिए नजर आए। मंदिर पहुंचते ही उनका वीडियो बन गया और तेजी से वायरल हो गया। वह शांत भाव से दर्शन करते दिखे। उन्हें अक्सर जीत के बाद मंदिर जाते हुए देखा जाता है। यह मंदिर वाइजैग का सबसे पुराना बताया जाता है। यह एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जो भगवान विष्णु को समर्पित है। पहाड़ों की गोद में बड़ा यह मंदिर अपनी वास्तुकला और आध्यात्मिक महत्व के लिए विश्व प्रसिद्ध है।
विराट कोहली का बल्ला साउथ अफ्रीका के खिलाफ जमकर गरजा। उन्होंने 3 मैचों की 3 इनिंग्स में 151.00 की औसत और 117.05 की स्ट्राइक रेट से 302 रन बनाए। उनके बल्ले से 2 शतक और 1 अर्धशतक निकला। रांची में उन्होंने 135 रनों की पारी खेली, उसके बाद रायपुर में 102 रन बनाए, लास्ट वनडे विशाखापट्टनम में खेला गया, जिसमें 45 गेंदों पर नाबाद 65 रनों की पारी खेली। तीसरे वनडे में भारत के सामने 271 रनों का लक्ष्य था, जिसे 9 विकेट से हासिल कर लिया।
और पढ़ें- IND vs SA: विशाखापट्टनम में विराट-कुलदीप के कपल डांस ने लूटी महफिल, सोशल मीडिया पर वीडियो Viral