
Virat Kohli vs Rohit Sharma in Australia: टीम इंडिया के दो स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा करीब 7 महीने के बाद एक साथ क्रिकेट के मैदान पर नजर आने वाले हैं। 19 अक्टूबर से भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू हो रहा है, जिसमें 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे के लिए इन दोनों खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है। टेस्ट और T20 से संन्यास के बाद दोनों सिर्फ एकदिवसीय क्रिकेट ही खेलते हैं, ऐसे में फैंस काफी उत्सुक हैं। विराट और रोहित का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया की धरती पर काफी शानदार रहा है। इसी में आज हम आपको बताएंगे, कि दोनों में किसका दबदबा रहा है...
विराट कोहली भारतीय टीम के एक ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सरजमीं पर जाकर रनों की बरसात की है। विराट ने 29 मुकाबले खेले हैं और 29 पारियों में 51.90 की जबरदस्त औसत से 1327 रन बनाए हैं। उनके नाम ऑस्ट्रेलिया में 5 सेंचुरी और 6 हाफ सेंचुरी दर्ज हैं। वहीं, उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 133 रन रहा है।
हिटमैन रोहित शर्मा का कंगारूओं की धरती पर जमकर चलता है, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जाकर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। रोहित ने 30 मुकाबले खेले हैं और उतनी ही पारियों में 53.49 की औसत से 1328 रन बनाए हैं। हिटमैन के बल्ले से पांच शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं। ऑस्ट्रेलिया के पिच पर उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 171 रहा है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित को बल्लेबाजी करना कितना पसंद है।
और पढ़ें-'कोई गारंटी नहीं...,' रोहित-विराट 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? एबी डिविलियर्स ने कर दिया खुलासा
टेस्ट और T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा के अब वनडे से भी संन्यास की अटकलें तेज हो गई हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है, कि दोनों खिलाड़ी के लिए ऑस्ट्रेलिया का यह दौरा उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी होने वाला है। इसके अलावा रोहित शर्मा की कप्तानी भी छीनी गई है। हालांकि, बोर्ड की ओर से इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। दोनों के डिसीजन का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस कर रहे हैं।