Virat Kohli Record: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली क्रिकेट के मैदान में एक नया इतिहास लिखने जा रहे हैं। उनके बल्ले से 54 रन आते ही पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाएगा। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के भी रीब पहुंच जाएंगे।
Virat Kohli Record in ODI: विराट कोहली 10 दिन बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 नवंबर से शुरू होने वाले 3 मैचों की वनडे सीरीज में वोटिंग इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। किंग विराट जब भी मैदान पर आते हैं, तो रिकॉर्ड बुक में खलबली मच जाती है। कोहली ने एक से बढ़कर एक बड़े रिकॉर्ड अपनी बल्लेबाजी से बनाए हैं। विराट टेस्ट और T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, जिसके चलते उन्हें मैदान पर देखने के लिए काफी वक्त का इंतजार करना पड़ रहा है। लेकिन अब वह दिन ज्यादा दूर नहीं है, जब कोहली मैदान में आएंगे और एक बड़ा रिकॉर्ड बना देंगे।
वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं विराट
वनडे फॉर्मेट की बात जब आती है, तो विराट कोहली से बड़ा खिलाड़ी वर्तमान में कोई नहीं है। उन्होंने इस 50-50 ओवर फॉर्मेट में रिकॉर्ड बुक को ही अपने नाम कर रखा है। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने के मामले में वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। उन्होंने अब तक कुल 50 सेंचुरी मारी है। हालांकि, रनों के मामले में फिलहाल वह सचिन से काफी पीछे हैं। आदिवासी क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में किंग विराट दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं। लेकिन, अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली के पास क्रिकेट के भगवान के रिकॉर्ड के करीब पहुंचने का जबरदस्त मौका है।
और पढ़ें- 'कोई गारंटी नहीं...,' रोहित-विराट 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? एबी डिविलियर्स ने कर दिया खुलासा
विराट कोहली तोड़ने वाले हैं श्रीलंकाई बल्लेबाज का बड़ा रिकॉर्ड
विराट कोहली के पास वनडे क्रिकेट में नया रिकॉर्ड लिखने का सबसे सुनहरा मौका है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 रन बनाते ही वो सचिन तेंदुलकर के काफी करीब आ जाएंगे। ऐसा इसलिए, क्योंकि वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगकारा हैं। संगकारा ने 404 वनडे मैचों में 41.99 की औसत से 14234 रन बनाए हैं। वहीं, किंग कोहली के बल्ले से 302 मैचों में 14181 रन हैं। विराट और संगकारा के बीच महज 54 रनों का अंतर रह गया है।
वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के 5 बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर (भारत): 463 मैच, 18426 रन
- कुमार संगकारा (श्रीलंका): 404 मैच, 14234 रन
- विराट कोहली (भारत): 302 मैच, 14181 रन
- रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया): 375 मैच, 13704 रन
- सनथ जयसूर्या (श्रीलंका): 445 मैच, 13430 रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड कैसा रहा है?
किंग विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करने में काफी मजा आता है। साल 2009 से लेकर 2025 तक इस टीम के खिलाफ विराट ने कुल 50 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 54.46 की औसत और 93.69 की स्ट्राइक रेट से 2451 रन बनाए हैं। कंगारुओं के खिलाफ विराट के नाम 8 शतक और 15 अर्धशतक दर्ज है। इस टीम के सामने उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 123 रन रहा है।
और पढ़ें- विराट कोहली के 2 बड़े रिकॉर्ड पर बजी खतरे की घंटी, आखिर कौन लिखेगा नया अध्याय?
