
Top 5 Sports Events This Week: 1 से 6 दिसंबर 2025 के बीच स्पोर्ट्स फील्ड में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। इस हफ्ते भारतीय क्रिकेट में जहां विराट कोहली ने अपनी फॉर्म से सबको जवाब दिया, वहीं युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने T20 में नया इतिहास लिखा। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए वनडे में कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के शतक चर्चा में रहे। हालांकि, उस मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा।
पिछले कुछ समय से चर्चा थी कि बीसीसीआई अपने रिटायर हुए दिग्गज खिलाड़ियों से कुछ समय और टेस्ट क्रिकेट खेलने की गुजारिश कर सकता है। लेकिन विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में क्लियर कट बोल दिया कि वो क्रिकेट के केवल एक फॉर्मेट यानी कि वनडे में ही खेलते नजर आएंगे।
और पढ़ें- भारत के लिए अनलकी है इस बल्लेबाज की सेंचुरी, चार बार लगाया शतक लेकिन टीम को हुआ नुकसान
विराट कोहली इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं और पहले और दूसरे मुकाबले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक जड़ा। पहले मैच में उन्होंने 135 रन और दूसरे मैच में 102 रन बनाएं।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने 58 गेंदों में शतक जड़ा। 18 साल की उम्र से पहले ही 3 T20 शतक लगाने वाले वो वर्ल्ड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले वो आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए, उसके बाद मेंस इमर्जिंग एशिया कप 2025 में भी शतक लगा चुके हैं।
ये भी पढ़ें- SMAT 2025: वैभव सूर्यवंशी का टी20 में तांडव...फिर जड़ा शतक, बना डाले 3 बड़े रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रायपुर में हुए वनडे मैच में विराट कोहली के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने भी शतक जड़ा। उन्होंने 83 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 105 रन बनाए और विराट कोहली के साथ 195 रनों की पार्टनरशिप की। इसके बाद भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा।
बीसीसीआई ने कहा था कि अगर वनडे के प्लेयर वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं तो उन्हें घरेलू वनडे लीग भी खेलने होगी। इसके बाद विराट कोहली अब विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली की ओर से खेलते नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, वो 3 और 6 जनवरी का मुकाबला खेल सकते हैं।