
West Indies Biggest ODI Win: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच मंगलवार रात ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में पाकिस्तान को करारी हार झेलनी पड़ी। वेस्टइंडीज ने उसे 202 रनों के बड़े मार्जिन से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। ये 1991 के बाद वेस्टइंडीज की पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी वनडे जीत है। रनों के लिहाज से ये वेस्टइंडीज की अब तक की कौन सी सबसे बड़ी जीत है, आइए आपको बताते हैं...
वेस्टइंडीज की टीम ने एकदिवसीय मैच में पाकिस्तान के खिलाफ चौथी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। इससे पहले 2011 में नीदरलैंड्स के खिलाफ उन्होंने 215 रनों के बड़े मार्जिन से जीत दर्ज की थी। इससे पहले 2010 में कनाडा के खिलाफ 208 रन और 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 203 रनों से मैच जीता था। अब वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को धूल चटाते हुए 202 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज भी अपने नाम कर ली है।
AUS vs WI: कौन हैं ये घातक बल्लेबाज जिसने 37 गेंदों में जड़ दिया शतक
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच की बात की जाए, तो वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए। जिसमें वेस्टइंडीज के कप्तान और विकेटकीपर शाई होप ने 120 रनों की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा जस्टिन ग्रीव्स ने 43 रन, रॉस्टन चेस ने 36 रन और इवन लुईस ने 37 रनों की पारी खेली और 295 रनों का लक्ष्य पाकिस्तान को दिया।
दूसरी तरफ बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। सलामी बल्लेबाज सइम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम और कप्तान रिजवान 23 रन में ही आउट हो गए और पूरी पाकिस्तान टीम 29.2 ओवर में केवल 92 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की तरफ से केवल आगा सलमान ने 30 और मोहम्मद नवाज ने 23 रनों की पारी खेली। बाकी कोई भी खिलाड़ी 20 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। पाकिस्तान के पांच खिलाड़ी तो बिना खाता खोले ही आउट हो गए।