
ODI World Cup 2011 Story: हाल ही में महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की ट्रॉफी का अनावरण किया गया, जिसकी शुरुआत 30 सितंबर से होने वाली है। इस इवेंट में आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह से लेकर पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह तक शामिल हुए और महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और पूर्व महिला खिलाड़ी मिताली राज भी शामिल हुईं। इस दौरान युवराज सिंह ने वनडे वर्ल्ड कप 2011 का एक अनसुना किस्सा सुनाया और बताया कि प्रेशर को झेलने के लिए उन्हें सचिन तेंदुलकर और उस समय भारतीय टीम के हेड रहे गैरी किर्स्टन ने क्या कहा था।
युवराज सिंह ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान बताया कि वर्ल्ड कप के दौरान नागपुर में ग्रुप राउंड में साउथ अफ्रीका से हारने के बाद एमएस धोनी और पूरी टीम पर बहुत प्रेशर थी। इसके बाद भारतीय टीम को खूब आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा, तब दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और भारतीय टीम के हेड कोच रहे गैरी किर्स्टन ने खिलाड़ियों को बाहरी शोर और नेगेटिविटी से दूर रहने की सलाह दी।
और पढे़ं- Yuvraj Singh Biopic: खास वजह से वायरल हो रही युवराज सिंह की बायोपिक
युवराज सिंह ने कहा कि मैं आपको उदाहरण देता हूं कि उस समय हमें कैसा महसूस हुआ था, किसी भी देश ने अपने घर में वर्ल्ड कप नहीं जीता था और हमें वर्ल्ड कप जीते हुए 28 साल हो गए थे। इंग्लैंड के खिलाफ हमने मैच बराबर किया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हम हार गए। तब हमें खूब आलोचना झेलनी पड़ी थी, जिस पर सचिन तेंदुलकर और हेड कोच गैरी ने हमें कहा था कोई भी टीवी नहीं देखेगा, अखबार नहीं पढ़ेगा और जब मैदान की तरफ जाएं तो अपने हेडफोन लगा लें। शोर को कम करें, टूर्नामेंट जीतने के लिए जो करने की जरूरत है उसे करने की कोशिश करें।
ये भी पढे़ं- जब रोहित शर्मा के हमशक्ल से मिले युवराज सिंह, कहा- इतना मारेगा ना तेरे को....
साल 2011 में युवराज सिंह कैंसर से जूझ रहे थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने वर्ल्ड कप 2011 में शानदार प्रदर्शन दिया और 262 रन बनाने के साथ ही 15 विकेट भी चटकाए। उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला। वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को वानखेड़े मैदान पर 6 विकेट से हराया था और 28 साल बाद वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी। अब आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू हो गई है, जिसका आगाज 30 सितंबर से होने वाला है और 2 नवंबर को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारत और श्रीलंका इसकी मेजबानी कर रहे हैं, ऐसे में भारतीय टीम के पास एक बार फिर इतिहास रचने का मौका है।