
Yuzvendra Chahal Sugar Daddy T-shirt Meaning: 20 मार्च 2025 को भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और फेमस यूट्यूबर-डांसर धनश्री वर्मा ने तलाक ले लिया। लेकिन तलाक के दौरान युजवेंद्र चहल एक अजीब से कोटेशन वाली काली टी शर्ट पहने हुए नजर आए थे, जिस पर लिखा था बी योर ओन शुगर डैडी। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान युजवेंद्र चहल ने बताया कि क्यों उन्होंने यह टी शर्ट पहनी थी और उसका मतलब क्या होता है?
युजवेंद्र चहल ने हाल ही में राज शमानी को दिए एक इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप और तलाक को लेकर खुलकर बात की और बताया कि उस समय वो डिप्रेशन और एंग्जाइटी का शिकार हो गए थे। इस दौरान जब एंकर ने उनसे पूछा कि उन्होंने अजीब स्लोगन वाली टी शर्ट तलाक के वक्त क्यों पहनी थी, जिस पर लिखा था Be Your Own Sugar Daddy... इस पर युजवेंद्र चहल ने कहा कि सामने से कुछ चीज हुई थी, पहले मेरा मन नहीं था। लेकिन मुझे जो मैसेज देना था वह मैंने दे दिया था। बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक के वक्त दोनों को खूब ट्रोल किया गया था। धनश्री पर तो गोल्ड डिगर और पैसे लूटने तक का आरोप लगाया गया था और 60 करोड़ की एलिमनी की बात कही गई थी। हालांकि, दोनों का सेटलमेंट 4.75 करोड़ रुपए में हुआ।
और पढ़ें- कभी इस कमी के कारण उड़ता था युजवेंद्र चहल का मजाक, लोगों से छिपाने के लिए करते थे ये काम
शुगर डैडी का मतलब होता है, जब कोई बड़े उम्र का आदमी किसी यंग लड़की के साथ रिश्ते में होता है और उसे महंगे गिफ्ट, पैसे और लग्जरी लाइफस्टाइल देता है। युजवेंद्र चहल की टी शर्ट पर लिखे स्लोगन का मतलब था, आप अपने खुद के शुगर डैडी बनें। 20 मार्च को जब युजवेंद्र चहल मुंबई के फैमिली कोर्ट पहुंचे, तो उन्होंने टी शर्ट के ऊपर जैकेट पहना था, लेकिन जब उनका तलाक हो गया और वो बाहर निकले, तो उन्होंने जैकेट उतार दी और उनकी टी शर्ट के ऊपर बोल्ड लेटर में लिखा था-Be Your Own Sugar Daddy
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के रिलेशनशिप की बात करें, तो कोरोना लॉकडाउन 2020 के दौरान दोनों की मुलाकात एक ऑनलाइन डांस क्लास में हुई। दोनों की दोस्ती बढ़ी और जुलाई 2020 में दोनों ने सगाई कर ली, इसके बाद उसी साल दिसंबर में दोनों ने शादी की। 3.5 साल तक दोनों हंसी खुशी रहे, लेकिन धीरे-धीरे उनके बीच टकराव बढ़ने लगा। काफी समय से धनश्री वर्मा उनसे अलग भी रह रही थी और आखिरकार 20 मार्च 2025 को दोनों का तलाक हो गया।