WPL 2026 में कौन जीता कल का मैच?

Published : Jan 20, 2026, 09:08 AM IST
RCB Women vs Gujarat Giants

सार

Gujarat Giants vs RCB Women: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के 12वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वूमेन ने 61 रनों से गुजरात जायंट्स को हराया और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है।

WPL 2026 Match Result: इस समय विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में हर दिन धमाकेदार मुकाबला हो रहे हैं। इस बीच 19 जनवरी, सोमवार को गुजरात जायंट्स वूमेन और रॉयल चैलेंजर्स वूमेन के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात जायंट्स को 61 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। इस सीजन वो लगातार 5 मैच जीतकर नंबर 1 पोजिशन पर काबिज है।

गुजरात जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वूमेन

गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वूमेन के बीच WPL 2026 का 12वां मुकाबला वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। इसमें कप्तान स्मृति मंधाना ने 26 रनों की पारी खेली। इसके बाद गौतमी नाईक ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 55 गेंद में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 73 रन बनाएं। उसके अलावा ऋचा घोष ने भी 27 रनों की पारी खेली।

और पढ़ें- ब्यूटी क्वीन हैं Glenn Phillips की पत्नी, देखें 5 प्यारी Pics

WPL 2026: स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर पर पैसों की बारिश, देखें पूरी रिटेंशन लिस्ट

ऐसी रही गुजरात जायंट्स की पारी

दूसरी तरफ बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर केवल 117 रन बनाएं। शुरुआत से ही टीम लड़खड़ाती नजर आई। सलामी बल्लेबाज सोफी डिवाइन 0 और बेथ मूनी 3 रन बनाकर आउट हो गई। इसके अलावा अनुष्का शर्मा ने 18 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन कनिका आहूजा बिना खाता खोले आउट हुई। कप्तान एशले गार्डनर में कप्तानी पारी खेलते हुए 54 रन जरूर बनाए, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। जिसके चलते टीम 117 रनों पर ऑल आउट हो गई और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 61 रनों से ये मैच अपने नाम कर लिया।

प्लेऑफ के लिए किया आरसीबी ने क्वालीफाई

इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। उन्होंने अब तक खेले गए पांचों मुकाबले में जीत दर्ज की और 10 पॉइंट्स के साथ वो पहले नंबर पर है। इसके अलावा दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस, तीसरे पर यूपी वॉरियर्स और चौथे पर गुजरात जायंट्स की टीम है। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

WPL में लगातार अपनी टीम को 5 मैच जिताने वाली स्मृति मंधाना के 8 आईकॉनिक लुक
कब फिर नीली जर्सी में दिखेंगे विराट-रोहित? फैंस को करना होगा लंबा इंतजार