महिला प्रीमियर लीग 2023: दिल्ली कैपिटल्स सीधे फाइनल में पहुंची, यूपी- मुंबई में दूसरे फाइनलिस्ट की होड़, ब्रेबोर्न की सारी टिकटें बिकीं

महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में 26 मार्च को खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सीधे फाइनल का टिकट कटा लिया है जबकि दूसरे फाइनलिस्ट का नाम 24 मार्च को तय होगा।

 

Women IPL 2023. महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में 26 मार्च को खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सीधे फाइनल का टिकट कटा लिया है जबकि दूसरे फाइनलिस्ट का नाम 24 मार्च को तय होगा। दिल्ली की टीम ने यूपी वारियर्स को हराकर अंक तालिका में बढ़त बनाई और बेस्ट रनरेट के आधार पर सीधे फाइनल में पहुंच चुकी है।

यूपी वारियर्स बनाम मुंबई इंडियंस

Latest Videos

महिला प्रीमियर लीग के दूसरे फाइनलिस्ट का नाम 24 मार्च को यूपी वारियर्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में तय होगा। एलिमिनेटर राउंड का यह मैच 24 मार्च को शाम 7.30 बजे डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की टीम ने कुल 8 मैच खेले जिसमें से 6 मैचों में जीत मिली जबकि दो मुकाबले मुंबई की टीम हारी है। वहीं यूपी वारियर्स की टीम ने कुल 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें 4 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। माना जा रहा है कि एलिमिनेट राउंड में मुंबई इंडियंस फेवरेट होगी लेकिन यूपी की टीम भी जबरदस्त फार्म में है।

टीमों का अब तक प्रदर्शन

फाइनल की सारी टिकटें बिकी

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 26 मार्च को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले की सारी टिकटें बिक चुकी हैं। महिला प्रीमियर लीग के सभी मैचों के लिए महिलाओं के लिए फ्री व्यवस्था थी लेकिन फाइनल मुकाबले के लिए एक टिकट की कीमत 250 रुपए रखी गई है। फैंस में फाइनल मैच देखने का गजब का उत्साह है और 22 मार्च को ऑफिशियल वेबसाइट पर टिकटों की बिक्री कुछ ही घंटों में पूरी हो गई। जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है जबकि यूपी बनाम मुंबई के बीच दूसरे फाइनलिस्ट के लिए 24 मार्च को भिड़ंत होगी।

यह भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज: विराट का लुंगी डांस- सूर्या का गोल्डेन डक, कु्त्ते ने कराई परेड, क्यों याद आए शेन वार्न- मैच के टॉप 11 मोमेंट्स

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina