
IND vs SL Women WC 2025: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने 59 रनों से डीएलएस मेथड के चलते ये मैच अपने नाम किया। इस मुकाबले में 25 वर्षीय अमनजोत कौर ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल करके दिखाया और 37 साल पुराने रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया। आइए जानते हैं अमनजोत कौर की इस पारी और उनके रिकॉर्ड के बारे में...
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए विमेंस वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 47 ओवर के मैच में 8 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाए। जवाब में 45.4 ओवर में ही श्रीलंका की महिला टीम सिमट गई और 211 रन ही बोर्ड पर लगाए, जिसके चलते भारतीय टीम ने 59 रनों से ये मैच अपने नाम किया। भारत की पारी के दौरान श्रीलंकाई गेंदबाज इनोका रानावीरा ने एक ओवर में 3 विकेट चटकाए। जिसके चलते भारत का स्कोर 124 पर 6 विकेट हो गया। इसके बाद सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी अमनजोत कौर ने इतिहास रच दिया।
और पढ़ें- स्मृति मंधाना वर्ल्ड कप के पहले मैच में हुईं फ्लॉप, एक गलती से टीम को करवाया नुकसान
भारतीय महिला ऑलराउंडर अमनजोत कौर ने मुश्किल समय में आकर अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी की और 56 गेंद में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रन बनाएं। उन्होंने दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर 103 रनों की पार्टनरशिप की, जिसके चलते भारत का स्कोर 269 रन 8 विकेट के नुकसान पर पहुंच गया। इस दौरान अमनजोत कौर सातवें या उससे निचले क्रम पर उतरकर अर्धशतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई।
अमनजोत कौर ने शानदार बल्लेबाजी करने के साथ ही गेंद से भी कमाल करके दिखाया। उन्होंने श्रीलंकाई बल्लेबाज विशमी गुणारत्ने को आउट किया और अपने 6 ओवर में 36 रन देकर एक विकेट चटकाया। इस लिहाज से वो महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली खिलाड़ी बन गई, जिन्होंने सातवें नंबर पर अर्धशतक जमाया और इसी मैच में विकेट भी चटकाया।
ये भी पढ़ें- IND W vs SL W: भारत ने श्रीलंका को दिया 271 रनों का लक्ष्य, अमनजोत-स्नेह राणा की घातक बल्लेबाजी
1. इस लिस्ट में पहले नंबर पर अमनजोत कौर हैं, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में हुए विमेंस वर्ल्ड कप मुकाबले में 57 रनों की पारी खेली।
2. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की ZJ क्रॉस हैं, जिन्होंने 1988 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 47 रनों की पारी खेली थी।
3. तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की के साइवर-ब्रंट हैं, जिन्होंने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 45 रन सातवें या उससे निश्चल कम पर बनाए थे।
4. चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड की केजे मार्टिन हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2022 में 44 रनों की पारी खेली थी।
5. पांचवें नंबर पर साउथ अफ्रीका की सीएस टर्ब्लांस है, जिन्होंने 2025 में ही आयरलैंड के खिलाफ 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 41 रनों की पारी खेली थी।