
Women's ODi World Cup 2025 Points Table: 30 सितंबर से शुरू हुए आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में अब तक कुल 10 मुकाबले खेले जा चुके हैं। 10वां मुकाबला भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच हुई। इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया को हर का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका भले ही यह मुकाबला अपने नाम कर गई, लेकिन इससे टीम इंडिया को प्वाइंट्स टेबल में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। साउथ अफ्रीका की पोजिशन बदल गई, लेकिन भारतीय टीम वहीं खड़ी है।
टीम इंडिया को हराने के बाद साउथ अफ्रीका ने अपने प्वाइंट्स टेबल में सुधार कर लिए हैं। उनके 3 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक हो गए हैं और टीम चौथे नंबर पर विराजमान हो गई है। लेकिन, भारतीय टीम अभी भी उनसे एक कदम आगे हैं। प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल सबसे ऊपर नंबर वन पर ऑस्ट्रेलिया महिला टीम बैठी हुई है। वहीं, नंबर दो पर इंग्लैंड की टीम है। भारतीय महिला 3 नंबर पर हैं, जबकि उनसे नीचे चौथ पर साउथ अफ्रीका की टीम है।
और पढ़ें- 77 गेंद, 94 रन... ऋचा घोष ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्ले से मचाया तांडव, तोड़ डाले 3 बड़े रिकॉर्ड
भारतीय महिला टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें दो जीत के साथ चार अंक लेकर तीसरे नंबर पर विराजमान है। वहीं, उनका रनरेट 0.959 है और 1 मैच हारी हैं। साउथ अफ्रीका की टीम 3 मुकाबले में 2 जीत और 1 हार के साथ 4 अंक लेकर तीसरे नंबर पर है और इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण उनका रनरेट है। साउथ अफ्रीका का रनरेट -0.888 है। यही कारण है, कि वह फिलहाल भारतीय टीम से पीछे चल रही हैं।
महिला विश्व कप 2025 में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब हुई है और अपने पहले तीन मुकाबले हार चुकी हैं। तीनों मुकाबले में पाकिस्तान महिला टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। किसी का नतीजा है, कि फिलहाल पाकिस्तान अंक तालिका में सबसे नीचे 8वें नंबर पर विराजमान हैं। टीम का अभी तक खाता नहीं खुला है। इसके अलावा नेट रनरेट भी -1.877 है। अभी इस टीम को न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी टीमों का सामना करना बाकी है।
और पढ़ें- IND vs SA, Womens ODI world cup 2025: कल का मैच कौन जीता?