World Cup 2023 के लिए नीदरलैंड्स को इंडिया का टिकट: वेस्टइंडीज और जिम्बॉब्वे को हराने वाली स्कॉटलैंड टीम आउट

भारत में होने जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए नीदरलैंड टीम को एंट्री मिल गई है। नीदरलैंड 2023 वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली 10वीं टीम बन गई है।

Dheerendra Gopal | Published : Jul 6, 2023 3:08 PM IST / Updated: Jul 07 2023, 12:22 AM IST

Scotland Vs Netherlands, World Cup Qualifier: भारत में होने जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए नीदरलैंड टीम को एंट्री मिल गई है। नीदरलैंड 2023 वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली 10वीं टीम बन गई है। विश्व कप क्वालीफायर मैच में नीदरलैंड ने स्कॉटलैंड को हराकर टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करने के साथ इसमें एंट्री भी पा ली। क्वालिफायर मुकाबलों में बढ़िया प्रदर्शन कर श्रीलंका पहले ही एंट्री पा चुका है जबकि जिम्बॉब्वे आउट हो चुका है। नीदरलैंड, साल 2011 में भारत में हुए विश्व कप में हिस्सा ले चुका है। 

स्कॉटलैंड के लक्ष्य का नीदरलैंड ने आसानी से किया पीछा

Latest Videos

स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के बीच क्वालिफायर मुकाबला हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने निर्धारित 50 ओवर्स में नौ विकेट गंवाकर 277 रन बनाएं। स्कॉटलैंड की रन गति को सुधारने और विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने के लिए नीदरलैंड को 44 ओवर में लक्ष्य का पीछा करना था। नीदरलैंड के बास डी लीडे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 92 गेंदों में 123 रन बनाकर लक्ष्य को आसान कर दिया। लीडे की बदौलत नीदरलैंड ने 42.5 ओवर में जीत हासिल कर लिया।

जानिए कौन-कौन टीमें कर चुकी हैं क्वालिफाई

भारत में होने जा रहे विश्व कप क्रिकेट में लिए दस टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं। विश्व कप के लिए भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड क्वालिफाई कर चुके हैं। जबकि दो विश्व कप जीतने वाली दिग्गज वेस्ट इंडीज की टीम पहली बार विश्व कप क्रिकेट में नहीं दिखेगी। इसी तरह जिम्बॉब्वे भी इस विश्व कप टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी है।

क्या है विश्वकप 2023 का शेड्यूल

आईसीसी के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन 2023 में अक्टूबर-नवंबर के बीच किया जाएगा। वनडे वर्ल्डकप का पहला मुकाबला 14 अक्टूबर 2023 को खेला जाएगा। जबकि पहले सेमीफाइनल मैच का आयोजन 23 नवंबर को होगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच 24 नवंबर को खेला जाएगा। विश्वकप का फाइनल मुकाबला 26 नवंबर को शेड्यूल किया गया है। बीसीसीआई के अधिकारियों की मानें तो भारत के 10 बड़े शहरों में विश्वकप के मैचों का आयोजन किया जाएगा।

विश्वकप मुकाबले इन शहरों में खेले जाएंगे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Varanasi Sai : काशी के मंदिरों से क्यों हटाई गई साईं बाबा की प्रतिमाएं ?
LIVE: भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद नई दिल्ली में मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
31 Oct. या 1 Nov. - कब है Diwali 2024 ? नोट करें दीवाली की सही तारीख
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने सोनीपत में जनता को संबोधित किया | हरियाणा विजय संकल्प यात्रा |