World Cup 2023 के लिए नीदरलैंड्स को इंडिया का टिकट: वेस्टइंडीज और जिम्बॉब्वे को हराने वाली स्कॉटलैंड टीम आउट

Published : Jul 06, 2023, 08:38 PM ISTUpdated : Jul 07, 2023, 12:22 AM IST
netherland

सार

भारत में होने जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए नीदरलैंड टीम को एंट्री मिल गई है। नीदरलैंड 2023 वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली 10वीं टीम बन गई है।

Scotland Vs Netherlands, World Cup Qualifier: भारत में होने जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए नीदरलैंड टीम को एंट्री मिल गई है। नीदरलैंड 2023 वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली 10वीं टीम बन गई है। विश्व कप क्वालीफायर मैच में नीदरलैंड ने स्कॉटलैंड को हराकर टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करने के साथ इसमें एंट्री भी पा ली। क्वालिफायर मुकाबलों में बढ़िया प्रदर्शन कर श्रीलंका पहले ही एंट्री पा चुका है जबकि जिम्बॉब्वे आउट हो चुका है। नीदरलैंड, साल 2011 में भारत में हुए विश्व कप में हिस्सा ले चुका है। 

स्कॉटलैंड के लक्ष्य का नीदरलैंड ने आसानी से किया पीछा

स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के बीच क्वालिफायर मुकाबला हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने निर्धारित 50 ओवर्स में नौ विकेट गंवाकर 277 रन बनाएं। स्कॉटलैंड की रन गति को सुधारने और विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने के लिए नीदरलैंड को 44 ओवर में लक्ष्य का पीछा करना था। नीदरलैंड के बास डी लीडे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 92 गेंदों में 123 रन बनाकर लक्ष्य को आसान कर दिया। लीडे की बदौलत नीदरलैंड ने 42.5 ओवर में जीत हासिल कर लिया।

जानिए कौन-कौन टीमें कर चुकी हैं क्वालिफाई

भारत में होने जा रहे विश्व कप क्रिकेट में लिए दस टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं। विश्व कप के लिए भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड क्वालिफाई कर चुके हैं। जबकि दो विश्व कप जीतने वाली दिग्गज वेस्ट इंडीज की टीम पहली बार विश्व कप क्रिकेट में नहीं दिखेगी। इसी तरह जिम्बॉब्वे भी इस विश्व कप टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी है।

क्या है विश्वकप 2023 का शेड्यूल

आईसीसी के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन 2023 में अक्टूबर-नवंबर के बीच किया जाएगा। वनडे वर्ल्डकप का पहला मुकाबला 14 अक्टूबर 2023 को खेला जाएगा। जबकि पहले सेमीफाइनल मैच का आयोजन 23 नवंबर को होगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच 24 नवंबर को खेला जाएगा। विश्वकप का फाइनल मुकाबला 26 नवंबर को शेड्यूल किया गया है। बीसीसीआई के अधिकारियों की मानें तो भारत के 10 बड़े शहरों में विश्वकप के मैचों का आयोजन किया जाएगा।

विश्वकप मुकाबले इन शहरों में खेले जाएंगे

  • इकाना स्टेडियम लखनऊ
  • ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर
  • इडेन गार्डेन कोलकाता
  • एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई
  • अरूण जेटली स्टेडियम दिल्ली
  • नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद
  • राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद
  • वानखेड़े स्टेडियम मुंबई
  • पीसीए स्टेडियम मोहाली पंजाब
  • एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंलगुरू

PREV

Recommended Stories

लखनऊ में मैच रद्द होने के बाद भड़के फैंस ने मांगे पैसे, गेहूं बेचकर खरीदी थी टिकट
'3 बोरी गेहूं बेचकर टिकट खरीदा, पैसे वापस दो...,' चौथा टी20i रद्द होने से फैंस नाराज; देखें VIDEO