नोट कर लें भारतीय क्रिकेट टीम का अपकमिंग शेड्यूल, IPL 2023 के बाद भी है कई रोमांचक सीरीज

Indian cricket team upcoming schedules: क्रिकेट प्रेमियों को लग रहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम रेस्ट पर चली जाएगी, लेकिन आपको बता दें कि आईपीएल के बाद कई रोमांचक सीरीज खेलना बाकी है।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम सहित दुनिया भर के लगभग सभी खिलाड़ी 2 महीने से इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं, जिसका फाइनल मुकाबला जल्द ही 28 मई 2023 को होने वाला है। ऐसे में क्रिकेट फैंस अभी से निराश हो गए कि आईपीएल खत्म होने के बाद हम क्या करेंगे और क्या देखेंगे? तो आपकी इस टेंशन को हम दूर करते हैं और आपको बताते हैं कि भारतीय क्रिकेटर आईपीएल 2023 के बाद रेस्ट नहीं करने वाले बल्कि इसके तुरंत बात वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, फिर लेकर एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम का अपकमिंग शेड्यूल

Latest Videos

1. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप- इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम 7 जून से लेकर 11 जून तक लंदन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलेगी। जहां उसका मुकाबला नंबर एक टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा।  WTC 2023 की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में हैं।

2. भारत और वेस्टइंडीज सीरीज- जुलाई और अगस्त का महीना भी क्रिकेट प्रेमियों के लिए फुल ऑन एंटरटेनमेंट से भरा रहने वाला है, क्योंकि मैन इन ब्लू जुलाई 2023 लेकर अगस्त 2023 तक वेस्टइंडीज का दौरा करेगी,जहां पर दो टेस्ट मैच, 3 वनडे और 5 t20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जाएंगे। हालांकि, इसकी डेट अभी तक डिसाइड नहीं हुई है।

3. एशिया कप 2023- एशिया कप 2023 अपने आयोजन स्थल को लेकर शुरुआत से ही विवादों में है। इसका आयोजन पाकिस्तान में होना था, लेकिन अब लगता है कि इसमें कुछ चेंज हो सकते हैं। एशिया कप इस साल सितंबर 2023 में शुरू होने वाला है। जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, हांगकांग, बांग्लादेश, नेपाल और अफगानिस्तान जैसी टीमें शामिल होंगी।

4. भारत अफगानिस्तान वनडे सीरीज- एशिया कप 2023 के बाद भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन भी होना है। वनडे वर्ल्ड कप से पहले यह सीरीज काफी मायने रखती है। हालांकि, इस सीरीज की डेट की अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

5. वनडे वर्ल्ड कप 2023- इस साल का सबसे बड़ा इवेंट क्रिकेट विश्व कप 2023 होने वाला है। 2013 के बाद पहली बार भारत वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाला है। पिछली बार जब भारत ने मेजबानी की थी तो खिताब भारत को ही मिला था। विश्व कप का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में होगा, जिसमें दुनिया भर की 10 टीमें हिस्सा लेंगी।

और पढ़ें- बेबी मलिंगा के परिवार से मिलें थाला MS Dhoni- SEE PICS

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts