GGW vs MIW: WPL 2026 में कल का मैच कौन जीता?

Published : Jan 14, 2026, 05:30 AM IST

Gujrat Giants W vs Mumbai Indians W: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का छठा मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में काफी रोमांचक क्षण देखने को मिले। पहले गुजरात ने बल्ले से धमाल मचाया, फ़िर मुंबई ने जलवा बिखेरा। 

PREV
15
WPL का रोमांचक मैच

विमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन का छठा मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। दोनों टीमों के बीच इस मैच में काफी रोमांचक मोमेंट्स देखने को मिले। इस सीजन में एक बार फिर बल्ले से रनों की बरसात देखने को मिली। दोनों टीमों को मिलाकर 400 के करीब रन बन गए। चौके और छक्कों की बरसात देखने को मिली। आइए मैच पर नजर डालते हैं।

25
मुंबई ने जीता टॉस

जीजी और एमआई के बीच खेले गए इस मैच में मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए गुजरात को आमंत्रित किया। गुजरात जायंट्स की कमान एक बार फिर एशले गार्डनर के पास थी। शायद गुजरात को मिली टॉस का हार इतना नुकसानदायक होगा, इसके बारे में नहीं सोचा होगा। सोफी सिर्फ 4 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गईं। वहीं, एक छोर से बेथ मूनी ने 33 रनों की पारी खेली।

35
अहूजा और वेयरहम की अच्छी बल्लेबाजी

भले ही सोफी डिवाइन आउट हो गईं, लेकिन मिडिल ऑर्डर में कनिका अहूजा ने 18 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 38 रन बनाए। उसके बाद कप्तान एशले गार्डनर के बल्ले से 11 गेंदों पर 20 रनों की पारी निकली, जिसमें 4 चौके शामिल थे। जॉर्जिया वेयरहम ने अंत में कमाल किया और 33 गेंदों पर 44 रन बनाए, जिसके दम पर गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 195 बना लिए।

45
चेज में लड़खड़ाई मुंबई

196 रनों के चेज में एक समय मुंबई इंडियंस लड़खड़ा गई, जब दोनों ओपनर आउट हो गए। पहले कमालीनि 13 रन बनाकर चलती बनीं, फिर मैथ्यूज ने 22 रनों पर अपना विकेट गंवा दिया। दोनों के बीच सिर्फ 20 रनों की साझेदारी हुई, जिसके बाद ऐसा लगने लगा कि मुंबई के हाथ से मैच फिसल जाएगा, लेकिन तभी क्रीज पर अमनजोत कौर आईं और फिर मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने 26 गेंदों पर 7 चौके की मदद से 40 रन बनाकर लक्ष्य को आसान बना दिया।

55
हरमनप्रीत ने पलटी बाजी

एक समय मुंबई इंडियंस को 7 ओवर में 80 से ज्यादा रन चाहिए थे, लेकिन क्रीज पर कप्तान हरमनप्रीत कौर और निकोला कैरी मौजूद थीं। हरमन ने अपने कंधों पर जिम्मेदारी ली। उन्होंने कैरी के साथ मिलकर 43 गेंदों पर 84* रनों की साझेदारी की और मैच मुंबई की झोली में डाल दी। हरमन ने 43 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 71* रन बनाए। वहीं, कैरी ने भी 23 गेंद पर 6 चौके की मदद से 38* रनों की पारी खेली।

Read more Photos on

Recommended Stories