
WPL Auction 2026: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 ऑक्शन में दीप्ति शर्मा को राइट टू मैच (RTM) कार्ड के जरिए यूपी वॉरियर्स ने 3.20 करोड़ रुपए में खरीद लिया है। इसी के साथ दीप्ति डब्यूलपीएल इतिहास की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बन चुकी हैं। सबसे पहले इस भारतीय ऑलराउंडर पर दिल्ली कैपिटल्स ने बोली लगानी शुरू की थी, लेकिन बाद में यूपी ने खेल पलट दिया और आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 3 करोड़ 20 लाख रुपए देकर उन्हें अपनी टीम में बनाए रखा है। फिलहाल WPL की सबसे महंगी खिलाड़ी स्मृति मंधाना हैं, जिन्हें आरसीबी ने 3.40 करोड़ रुपए में खरीदा था।
स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड तोड़ने से दीप्ति शर्मा सिर्फ 20 लाख रुपए दूर रह गईं। हाल ही में खेले गए महिला वनडे विश्व कप 2025 में दीप्ति ने बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया था। वो प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बनीं थीं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उन्होंने बल्ले से कमाल का मैच विनिंग पारी खेली थी। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए 58 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। दीप्ति ने टूर्नामेंट में 215 रन बनाने के साथ ही 22 विकेट झटके थे।
और पढ़ें- WPL की टॉप-5 सबसे महंगी महिला खिलाड़ी, जानें किसे मिली कितनी रकम
चौंकाने वाली बात तो ये है कि, वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन करने वाली दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्स ने रिटेन करने से इनकार कर दिया था। रिटेंशन लिस्ट की अंतिम तारीख से पहले इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया था, लेकिन अब ऑक्शन में दोबारा से भरोसा जताया और RTM कार्ड का इस्तेमाल करते हुए घर वापसी करवाई। नीलामी में आने के बाद यह उम्मीद लगाई जा रही थी, कि उनके पीछे टीमें बड़ी रकम फेंकेगी। यूपी वॉरियर्स की कप्तान रह चुकीं दीप्ति 3 सीजन में 25 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 507 रन बनाए हैं, जबकि 27 बल्लेबाजों को अपने जाल में भी फंसाया है।
दीप्ति शर्मा के अलावा दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वॉल्वर्ट को 90 लाख रुपए देकर आरसीबी ने अपनी टीम में खरीदा है। एमिला कैर को मुंबई इंडियंस ने कुल 3 करोड़ रुपए की बड़ी धनराशि लुटाई है। उन्हें रिलीज किया गया था, लेकिन दोबारा से टीम ने खरीदा है। न्यूज़ीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन को गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ रुपए देकर नीलामी में खरीदा है। सोफी एकलेस्टन को यूपी वॉरियर्स ने 85 लाख देकर टीम में शामिल किया। मेग लैगिंग को 1.9 करोड़ रुपए में यूपी ने लिया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हिली पहले राउंड में अनसोल्ड रही हैं, जबकि रेणुका सिंह ठाकुर को गुजरात ने 60 लाख रुपए में खरीदा है।
और पढ़ें- WPL 2026 ऑक्शनर मल्लिका सागर कितनी संपत्ति की मालकिन हैं? आईपीएल में मचा चुकी हैं धूम