WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया कैसे बना चैंपियन? 5 दिन के वह 5 टर्निंग प्वाइंट जहां से हुआ टीम इंडिया की हार का ऐलान

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को खेल के हर डिपार्टमेंट में करारी शिकस्त दी है। आश्चर्य की बात यह रही स्पिनर्स की मददगार पिच पर भारत 4 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरा।

WTC Final 2023 Winner Australia. लंदन के ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट क्रिकेट का सरताज बन गया है। भारत के साथ खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से करारी शिकस्त दी है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर टीम इंडिया से कहां-कहां चूक हुई, जिसकी वजह से उन्हें टेस्ट चैंपियनशिप गंवानी पड़ी।

Latest Videos

5 दिन के 5 बड़े मिस्टेक टीम इंडिया पर पड़े भारी

  1. ओवल की स्पिन मददगार पिच पर भारत 4 तेज गेंदबाजों से साथ जरूर उतरा लेकिन गेंदबाजी में धार नहीं दिखी। पहले ही दिन ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए।
  2. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा किया। लेकिन जब भारतीय बल्लेबाजी की बात आई तो सभी सूरमा ढेर होते चले गए। यहीं से ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियनशिप जीतने का आधार तैयार कर लिया।
  3. मैच के तीसरे दिन अजिक्य रहाणे और बाकी के बैटर्स के पास मौका था कि वे कम से कम 300 का आंकड़ा पार कराएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। किसी तरह से रहाणे और शार्दूल फालोऑन टालने में कामयाब रहे।
  4. मैच के चौथे दिन भारत भारतीय गेंदबाज हावी नहीं हो सके। इसका नतीजा यह निकला कि ऑस्ट्रेलिया 444 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करके पारी घोषिय कर दी। यह भारत पर मनोवैज्ञानिक दबाव की तरह काम कर गया।
  5. मैच के 5वें और अंतिम दिन भारत को जीत के लिए 280 रनों की तरकार थी और उनके 7 विकेट सुरक्षित थे। लेकिन बोलैंड ने एक ही ओवर में विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को चलता करके भारतीय हार की पटकथा लिख दी।

दूसरी पारी में कैसे दम तोड़ गई टीम इंडिया

भारत पहली पारी में ज्यादा रन नहीं बना पाया लेकिन दो बल्लेबाजों ने फॉलोआन से बचा लिया। वहीं दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने 43 रन बनाए। शुभमन गिल 18 रन और चेतेश्वर पुजारा 27 रन बनाकर आउट हो गए। चौथे दिन विराट कोहली नाबाद रहे लेकिन पांचवें दिन वे 49 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। अंजिक्य रहाणे ने 46 रन बनाए। रविंद्र जडेजा शून्य पर आउट हुए। श्रीकर भरत ने 23 रन बनाए। शार्दूल ठाकुर दूसरी पारी में 0 पर आउट हुए। उमेश यादव ने 1 रन बनाए। मोहम्मद शमी 13 और सिराज सिर्फ 1 रन बना सके। भारत की दूसरी पारी 234 रनों पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 209 रनों से जीत लिया है।

यह भी पढ़ें

WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से जीता वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, टीम इंडिया नहीं दिखा पाई जीत का जज्बा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'