WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से जीता वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, टीम इंडिया नहीं दिखा पाई जीत का जज्बा

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया और मैच के 5वें दिन ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया।

WTC Final 2023. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन के ओवल में खेला गया। टेस्ट मैच के 5वें दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को घुटनों के बल ला दिया और मुकाबले को 209 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। भारत की दूसरी पारी 234 रनों पर समाप्त हो गई।

Ind vs Aus: कैसी रही टीम इंडिया की दूसरी पारी

Latest Videos

भारत पहली पारी में ज्यादा रन नहीं बना पाया लेकिन दो बल्लेबाजों ने फॉलोआन से बचा लिया। वहीं दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने 43 रन बनाए। शुभमन गिल 18 रन और चेतेश्वर पुजारा 27 रन बनाकर आउट हो गए। चौथे दिन विराट कोहली नाबाद रहे लेकिन पांचवें दिन वे 49 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। अंजिक्य रहाणे ने 46 रन बनाए। रविंद्र जडेजा शून्य पर आउट हुए। श्रीकर भरत ने 23 रन बनाए। शार्दूल ठाकुर दूसरी पारी में 0 पर आउट हुए। उमेश यादव ने 1 रन बनाए। मोहम्मद शमी 13 और सिराज सिर्फ 1 रन बना सके। भारत की दूसरी पारी 234 रनों पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 209 रनों से जीत लिया है।

WTC Final 2023: जानें दोनों पारियों में टीमों का प्रदर्शन

पूरी तरह से फेल रही भारतीय बल्लेबाजी

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पाचवें दिन भारत को जीत के लिए 280 रन बनाने थे। भारत की चेस मशीन यानि विराट कोहली क्रीज पर मौजूद थे लेकिन वे कुछ खास नहीं कर पाए। उसी ओवर में रविंद्र जडेजा का 0 पर आउट होना भारत की मुश्किलें बढ़ा गया। शार्दूल ठाकुर भी 0 पर आउट हुए। श्रीकर भरत ने कुछ संघर्ष किया लेकिन वे भी आउट हो गए। वहीं भारत को 280 रनों की चुनौती को ऑस्ट्रेलिया ने मुश्किल बना दिया। पैट कमिंस, मिचेल स्कार्क, कैमरन ग्रीन, नाथन लॉयन, बोलैंड जैसे बॉलर्स ने भारतीय बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने नहीं दिया। यही वजह है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से जीत लिया है।

यह भी पढ़ें

WTC Final 2023: भारतीय बल्लेबाजी और ऑस्ट्रेलिया की बॉलिंग के बीच 'बॉक्सिंग डे'- जानें कौन बनेगा विश्व टेस्ट क्रिकेट का चैंपियन?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा