विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हो चुका है। पहले दिन टॉस जीतने के बाद भारत ने गेंदबाजी चुनी और कंगारू टीम ने 3 विकेट खोकर बोर्ड पर 327 रन टांग दिए।
WTC Final 2023. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। पहले दिन की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 3 विकेट गंवाकर 327 रन बना लिए हैं। इसमें ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ट्रेविस हेड का शानदार शतक भी शामिल है। भारतीय टीम प्रबंधन ने रविचंद्रन अश्विन को इस मैच में मौका नहीं दिया है, जिसको लेकर काफी चर्चा भी की गई लेकिन जिस तरह से पिच स्पिनर्स को मदद कर रही है, वह भारतीय टीम के फैसले पर भारी पड़ सकता है।
WTC Final 2023: पहले दिन क्या हुआ
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले दिन टॉस भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जीता और पहले फील्डिंग करने फैसला किया। चौंकाने वाली बात यह रही कि भारतीय टीम में रविंद्र जडेजा के अलावा किसी भी दूसरे स्पिनर को शामिल नहीं किया गया है। रविचंद्नन अश्विन के लिए झटका इसलिए भी क्योंकि वे दाएं हाथ के स्पिनर हैं और कंगारू टीम में टॉप के 4 बल्लेबाज बाए हाथ के हैं जिनके लिए अश्निन खतरा बन सकते थे। हालांकि भारत के तेज गेंदबाजों ने पहले दिन अच्छा प्रदर्शन किया और तीनों तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दूल ठाकुर ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।
WTC Final 2023: कैसी रही ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 327 रन बना लिए हैं। स्टार बैटर ट्रेविस हेड अभी भी 146 रन बनाकर नॉटआउट हैं। जबकि स्टीव स्मिथ ने शानदार 95 रनों की पारी खेलकर इस टेस्ट मैच को यादगार बना दिया है। ओपनर डेविड वॉर्नर सिर्फ 43 रन ही बना सके लेकिन उनका गजब का कैच विकेटकीपर भरत ने पकड़ा, जिसे वार्नर भी समझ नहीं पाए। वहीं लाबुशाने ने 26 रनों की पारी खेली। कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया ने जल्दी विकेट जरूर गिराए लेकिन अब भी वे ड्राइविंग सीट पर हैं।
यह भी पढ़ें
WTC Final 2023: IND vs AUS मैच में क्यों नहीं खेले अश्विन? स्टैंड से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चा