WTC फाइनल में इन तीन दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं किंग कोहली, एक तो है ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान

3 records Virat Kohli can break in WTC final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली तीन दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: लंदन के ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। अभी भारत की बल्लेबाजी नहीं आई और ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए। ऐसे में जब भारत बल्लेबाजी करने उतरेगी तो सभी की निगाहें भारतीय टीम के किंग पर होंगी, जो इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं विराट कोहली की, जिन्होंने हाल ही में आईपीएल में दो शतक जड़े। ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में वह क्या रिकॉर्ड हासिल कर सकते हैं? आइए हम आपको बताते हैं...

सर विवियन रिचर्ड्स के टेस्ट रनों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली

Latest Videos

विराट कोहली के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो अब तक 108 टेस्ट मैच में उन्होंने 8416 रन बनाए हैं। अगर वह डब्ल्यूटीसी फाइनल में 125 रन भी बना लेते हैं, तो वह वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी सर विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 8540 टेस्ट रन बनाए हैं। इतना ही नहीं विराट कोहली अगर 171 रन बना लेते हैं, तो वह भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 8586 रन अपने नाम किए हैं।

राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं विराट कोहली

विराट कोहली के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को तोड़ने का भी मौका है। राहुल द्रविड़ ने अपने क्रिकेट करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 60 पारियों में 2143 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। जबकि कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 42 पारियों में 1979 रन बनाए हैं। द्रविड़ के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए विराट कोहली को डब्ल्यूटीसी फाइनल में 164 रन बनाने होंगे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में फिलहाल विराट कोहली पांचवें नंबर पर है।

रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली

WTC फाइनल में विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। भारत-ऑस्ट्रेलिया मैचों में रिकी पोंटिंग ने कुल 8 शतक लगाए है। जबकि, ऑस्ट्रेलिया का खिलाफ सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर है। इसके बाद रिकी पोंटिंग, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और सुनील गावस्कर इस लिस्ट में आठ शतक के साथ दूसरे नंबर पर है। अगर विराट कोहली या स्टीव स्मिथ में से कोई भी एक शतक जड़ देता है, तो वह रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। स्टीव स्मिथ WTC फाइनल मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 95 रन पर थे। वहीं विराट कोहली अभी तक बल्लेबाजी करने नहीं उतरे हैं।

और पढ़ें- WTC final 2023: रविचंद्रन अश्विन को ना खिलाने पर भड़के सुनील गावस्कर, रोहित शर्मा की कप्तानी पर उठाया सवाल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच