WTC final 2023: रविचंद्रन अश्विन को ना खिलाने पर भड़के सुनील गावस्कर, रोहित शर्मा की कप्तानी पर उठाया सवाल

Published : Jun 08, 2023, 01:04 PM ISTUpdated : Jun 08, 2023, 01:08 PM IST
Sunil Gavaskar questioning about not including RaviChandran Ashwin in playing 11

सार

WTC final 2023 India vs Australia day 2: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है, लेकिन इसमें दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को ना खिलाए जाने पर सुनील गावस्कर ने भी सवाल उठाए हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल मैदान पर चल रहा है और 1 दिन का खेल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 85 ओवर पर 3 विकेट के नुकसान पर 337 रन पर है। अभी तक भारतीय गेंदबाज ज्यादा कमाल नहीं कर पाए, ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी और भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने प्लेइंग इलेवन में दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को जगह नहीं दी। ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर टीम सिलेक्शन से खासे नाराज दिखाई दिए।

कमेंट्री के दौरान ही सुनील गावस्कर दिखें नाराज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे टेस्ट मैच के दौरान सुनील गावस्कर कमेंट्री बॉक्स में बैठे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में 5 बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। इसके बाद भी भारतीय टीम में किसी ऑफ स्पिनर को जगह नहीं मिली, ऐसा क्यों? यह फैसला समझ के बाहर है। इतना ही नहीं गावस्कर ने यह तक कह दिया कि टीम इंडिया ने नंबर वन टेस्ट गेंदबाज आर अश्विन को ना खिलाकर भारत ने भारी गलती कर दी है। सुनील गावस्कर के इस बयान पर हरभजन सिंह ने भी उनका समर्थन दिया। बता दें कि रविचंद्रन अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है।

भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर क्या बोले सौरव गांगुली

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा का समर्थन किया और उन्होंने कहा कि बीते कुछ सालों में भारतीय टीम को चार गेंदबाजों के साथ सफलता मिली है और उन्होंने टेस्ट मैच जीते हैं। हर कप्तान अलग होता है। रोहित और मैं अलग तरीके से सोचते हैं, लेकिन अगर आप मुझसे पूछेंगे तो अश्विन जैसे क्वालिटी गेंदबाज को बाहर रखना मुश्किल है।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग भी हुए हैरान

इतना ही नहीं रविचंद्रन अश्विन को डब्ल्यूटीसी फाइनल में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दिए जाने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग भी थोड़े हैरान नजर आए। उन्होंने कहा कि खेल के आगे बढ़ने के साथ-साथ मुझे लगता है कि पिच का रुख बदलेगा। ऐसे में अश्विन लेफ्टी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते थे, लेकिन वह टीम का हिस्सा नहीं है।

 

 

पानी लेकर मैदान पर पहुंचे रविचंद्रन अश्विन

दुनिया के नंबर वन टेस्ट गेंदबाजों में से एक रविचंद्रन अश्विन को डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर रखने पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। ऐसे में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फील्डिंग करने द ओवल मैदान पर उतरी, तो इस बीच रविचंद्रन अश्विन खिलाड़ियों के लिए पानी लेकर भी पहुंचे। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इस दौरान वो रोहित शर्मा को कुछ टिप्स देते नजर आए। ऐसे में फैंस उन्हें प्लेइंग इलेवन में ना खिलाने पर भारतीय सिलेक्टर्स की आलोचना भी कर रहे हैं।

और पढे़ं- बेहद हॉट हैं ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर्स की वाइफ- देखें फोटो

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL