
Yashasvi Jaiswal Record: टीम इंडिया के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 50वें टेस्ट में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक लगया है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में उनका बल्ला जमकर बोल रहा है। इस खिलाड़ी ने पहले दिन के तीसरे सेशन के पहले ओवर में अपना शतक पूरा कर लिया। इसी के साथ जायसवाल के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है। वो सबको पीछे छोड़ पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर के करीब पहुंच गए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने अपने इंटरनेशनल करियर में 3000 रनों का आंकड़ा छू लिया है। उन्हें सिर्फ 71 इनिंग्स में ही यह कारनामा करके दिखाया है। उनसे पहले सबसे तेज इस मुकाम तक पहुंचने वाले क्रिकेटर सुनील गावस्कर हैं। अब इस सूची में दूसरे नंबर पर यशस्वी का नाम जुड़ गया है। तीनों फॉर्मेट में मिलाकर यशस्वी ने यह रिकॉर्ड दर्ज किया है। हालांकि, इस आंकड़े तक पहुंचाने के लिए उन्होंने सबसे ज्यादा रन टेस्ट क्रिकेट में बनाए हैं। वहीं, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 23 मैचों में 723 रन हैं। इसके अलावा सिर्फ 1 वनडे में 15 रन बनाए, बाकी सभी रन टेस्ट फॉर्मेट में निकले हैं।
और पढ़ें- कल तक जो था कमजोर कड़ी-आज बना जांबाज, यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड में रचा इतिहास
इसके अलावा टीम इंडिया के लिए 23 वर्ष की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में 3000 रनों का आंकड़ा छूने वाले छठे बल्लेबाज बन चुके हैं। गौर करने वाली बात यह है, कि उन्होंने यह मुकाम सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद हासिल किया है। अभी तो उन्हें वनडे क्रिकेट में खेलने का मौका ही नहीं नसीब हुआ है। वहीं, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी जगह भारतीय प्लेइंग इलेवन में नहीं बन रही है, क्योंकि अभिषेक शर्मा ताबड़तोड़ ओपनिंग कर रहे हैं। वनडे में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनर हैं। ऐसे में वहां भी खेलना मुश्किल हो रहा है। उसके बावजूद सिर्फ टेस्ट खेलकर ही वह रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं।
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए यशस्वी जयसवाल का भारतीय स्क्वॉड में चयन हुआ है। हालांकि, रोहित शर्मा और शुभमन गिल बेटर ओपनर खेलेंगे, ऐसे में इनका खेलना आसान नहीं है। यशस्वी का खेलने तब संभव हो पाएगा, जब दोनों में से कोई खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन के लिए फिट न हो। वहीं, रोहित के वनडे से रिटायरमेंट के बाद ही उनकी जगह बन सकती है।
और पढ़ें- यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड में वो कर दिया... जो 148 सालों के टेस्ट इतिहास में रह गया था अधूरा