24 साल के हुए फुटबॉल के नए किंग Kylian Mbappe, जन्मदिन पर शेयर की शानदार तस्वीर

फुटबॉल के नए किंग फ्रांस के खिलाड़ी कीलियान एम्बाप्पे आज अपना 24वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने फैंस के साथ अपनी तस्वीर शेयर की।

Deepali Virk | Published : Dec 21, 2022 2:34 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : फीफा वर्ल्ड कप 2022 में भले ही अर्जेंटीना ने जीत दर्ज की। लेकिन उनकी जीत से ज्यादा चर्चे फ्रांस के उस खिलाड़ी के बारे में हो रहे हैं जिसने वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में हैट्रिक लगाई। जी हां, हम बात कर रहे हैं फ्रांस के प्लेयर कीलियान एम्बाप्पे की, जो आज अपना 24वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अपनी तस्वीरे भी फैंस के साथ शेयर की। आइए उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताते हैं कीलियान एम्बाप्पे के बारे में

जन्मदिन पर एम्बाप्पे ने शेयर की अपनी तस्वीर 
एम्बाप्पे फुटबॉल  फील्ड के साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 86.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जिनके लिए वह अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इस बीच उन्होंने बुधवार को अपनी एक तस्वीर शेयर की। जिसमें फूलों से सजी हुई टेबल के पास वह बैठे हुए हैं और अपने जन्मदिन का केक कट करते नजर आ रहे हैं। इसके केक के ऊपर पूरी 24 कैंडल्स लगी हुई है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और अब तक 79 लाख 89 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं और फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई तो दे ही रहे हैं साथ ही कह रहे हैं कि यह फुटबॉल में नए युग का नया आगाज हुआ है। यह नया GOAT है।

Latest Videos

एम्बाप्पे  के रिकॉर्ड 
एम्बाप्पे ने महज 5 साल की उम्र से ही फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया और अपना आइडियल वह क्रिस्टियानो रोनाल्डो को मानते हैं। वह फ्रांस के ऑल टाइम टॉप स्कोरर की लिस्ट में छठे नंबर पर है। उनके नाम 36 गोल दर्ज है। उन्होंने 14 मैच में 12 वर्ल्ड कप गोल भी किए हैं। इतना ही नहीं वह लगातार वर्ल्ड कप के फाइनल में दो बार पहुंचने वाले दूसरे खिलाड़ी भी हैं। अपने क्लब और देश के लिए एम्बाप्पे ने 363 मैच में 253 बार गोल किए है।

चैरिटी में दान की अपनी कमाई
दूसरी ओर एम्बाप्पे की लाइफस्टाइल की बात की जाए तो 23 साल की उम्र में ही फोर्ब्स की लिस्ट में उनका नाम शामिल हो चुका है। वह दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक है। हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी और एम्बाप्पे के ऊपर गर्व भी होगा कि 2018 में हुए फीफा वर्ल्ड कप में अपनी सारी कमाई एम्बाप्पे ने बच्चों को चैरिटी में को दान कर दी थी।

यह भी पढ़ें: फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में हैट्रिक लगाने वाले दूसरे प्लेयर एमबापे, पहली बार एक क्रिकेटर ने किया था ये कारनामा

19 साल के मेसी ने किया था अप्रत्याशित गोल, 23 की उम्र में लियोनेल की तुलना में कहां ठहरते हैं फ्रांस के एमबापे

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict