अर्जेंटीना की जर्सी पहन मेसी को चीयर करने पहुंची ये एक्ट्रेस, फोटोज वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी पसंदीदा फुटबॉल टीम अर्जेंटीना को चीयर करने के लिए कतर पहुंची। स्टेडियम से उन्होंने अपनी और महान फुटबॉलर डेविड बेकहम की तस्वीरें शेयर की।

Deepali Virk | Published : Dec 14, 2022 7:20 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : फीफा वर्ल्ड कप 2022 का क्रेज पूरी दुनिया पर छाया हुआ है। इस लीग का सेमी फाइनल मुकाबला बुधवार रात 12:30 बजे अर्जेंटीना और क्रोशिया के बीच में हुआ। जिसमें लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना ने 3-0 से जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह बना ली। इस मैच में अर्जेंटीना को चीयर करने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी पहुंचे। स्टेडियम से उन्होंने अपनी और मशहूर फुटबॉलर डेविड बेकहम की कुछ तस्वीरें इंस्टा स्टोरी पर शेयर की, जो तेजी से वायरल हो रही है। आइए आपको भी दिखाते हैं किस तरह से अनन्या कतर फीफा वर्ल्ड कप में अपनी टीम को चीयर करने पहुंची...

फीफा के मंच पर पहुंची अनन्या 
अनन्या पांडे ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की। जिसमें वह कतर की उड़ान भरते हुए नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने कई और तस्वीरें भी शेयर की। जिसमें एक तस्वीर में वह अर्जेंटीना की जर्सी पहने नजर आ रही है और सेल्फी क्लिक कर रही हैं। इस दौरान अनन्या पांडे बेहद ही खूबसूरत लग रही है।

Latest Videos

इसके साथ अनन्या पांडे ने डेविड बेकहम की एक तस्वीर भी शेयर की और लिखा कि उन्होंने मुझे वेव किया मेरा दिन बन गया। अनन्या उनकी झलक देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आईं।

यह सितारे भी पहुंचे कतर
बता दें कि सिर्फ अनन्या पांडे ही नहीं पिछले दिनों नोरा फतेही, मानुषी छिल्लर, मौनी रॉय और कई सेलेब्स फीफा वर्ल्ड कप मैच देखने के लिए पहुंचे। अब अनन्या पांडे ने भी इस लिस्ट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

ऐसी रही मेसी की टीम की जीत
बुधवार को हुए क्रोशिया बनाम अर्जेंटीना सेमीफाइनल मुकाबले में मेसी की कप्तानी वाली टीम शुरुआत से ही बढ़त बनाने में कामयाब हुई। पहले 34वें मिनट में अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने पेनल्टी के जरिए किया। उसके बाद 39वें और 69वें मिनट पर अर्जेंटीना के लिए जूलियन अल्वारेज ने 2 गोल किए। मेसी और अल्वारेज ने टीम को 3-0 से शानदार जीत दिलाई। अब अर्जेंटीना की टीम फ्रांस बनाम मोरक्को मैच के विजेता से भिड़ेगी। बता दें कि यह मेसी का दूसरा फीफा विश्व कप फाइनल है। फीफा विश्व कप 2014 के फाइनल में पहुंच गया था लेकिन जर्मनी से हार गया था। अर्जेंटीना ने दो बार 1978 और 1986 में फीफा वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। अब मेसी अपनी अगुवाई में टीम को तीसरा खिताब जिताना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: FIFA World Cup Semi Final: फ्रांस ने जिस पर किया 44 साल शासन वही टीम दे रही चुनौती, अलग अंदाज में होगा ये मैच

FIFA World Cup 2022: सेमीफाइनल में जादूगर बने मेसी, पहले रोए फिर रूलाया और ब्रेक कर दिए ये 5 बड़े रिकॉर्ड्स

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना