सड़क को बना दिया अखाड़ा! टोलकर्मी से भिड़े 'ग्रेट खली', वायरल हो रहा वीडियो

लुधियाना में एक टोल कर्मचारी ने WWE के मशहूर पहलवान द ग्रेट खली पर कुछ आईडी मांगने पर उन्हें थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। लुधियाना पुलिस ने बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

स्पोर्ट्स डेस्क :  भारतीय पहलवान द ग्रेट खली (The Great Khali) उर्फ ​​दलीप राणा का हरियाणा के एक टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर एक कर्मचारी को कथित तौर पर थप्पड़ मारने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मंगलवार को एक टोल कर्मचारी ने WWE के मशहूर पहलवान पर कुछ आईडी मांगने पर उन्हें थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। इसके बाद खली का वीडियो ट्विटर, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया। जिसमें खली और ट्रोल कर्मचारी आपस में बहस करते नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो
ट्विटर पर निखिल चौधरी नाम के एक शख्स ने खली का ये वीडियो पोस्ट किया और लिखा- WWE सुपरस्टार 'द ग्रेट खली' और टोल कर्मियों के बीच बहस का वायरल वीडियो, पंजाब में कहीं। वीडियो में टोल प्लाजा के कर्मचारी उनकी गाड़ी को घेरे हुए और उनसे बहस करते देखे जा सकते हैं। वीडियो बना रहा शख्स खली से बार-बार पूछ रहा है कि "तुमने लड़के पर हाथ क्यों उठाया? मैं कवलजीत हूं। तुमसे एक आईडी कार्ड मांगा गया था, आईडी कार्ड दिखाओ। इसपर खली ने कहा कि "मेरे पास आईडी कार्ड नहीं है, मुझे ब्लैकमेल मत करो।" फिर वो शख्स कहता है कि "नहीं, मैं आपको ब्लैकमेल नहीं कर रहा हूं। आपने थप्पड़ क्यों मारा? अगर आपके पास है तो बस आईडी कार्ड दें।"

Latest Videos

जालंधर से करनाल जा रहे थे खली
बताया जा रहा है कि खली अपने एक साथी और ड्राइवर के साथ जालंधर से करनाल की ओर जा रहे थे। इस बीच उन्होंने आरोप लगाया कि टोल कर्मी उनके साथ तस्वीर लेना चाहते थे लेकिन उन्होंने मना कर दिया। पहलवान ने आरोप लगाया कि लाडोवाल टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों के मना करने पर उसके साथ बदसलूकी करने लगे। जबकि, टोलकर्मी का कहना है कि खली ने आईडी कार्ड मांगने पर टोल प्लाजा कर्मचारी को थप्पड़ मारा है।

पुलिस में दर्ज नहीं हुआ मामला
लुधियाना पुलिस ने बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। घटना कथित तौर पर पंजाब के फिल्लौर इलाके के पास हुई।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: हार्दिक पंड्या ही नहीं धोनी-कोहली समेत यह खिलाड़ी भी बीच मैदान पर दे चुके हैं मां-बहन की गाली

IND vs ENG, 1st ODI: टेस्ट और टी20 के बाद अब होगा वनडे का दंगल, भारत या इंग्लैंड किसका होगा मंगल

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025