Commonwealth Games 2022: हाल ही में विश्व एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से बाहर हो गए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) से कॉमनवेल्थ गेम्स में एक और स्वर्ण पदक लाने की उम्मीद थी। लेकिन उनका इस साल कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth games Games 2022) में गोल्ड जीतने का सपना अधूरा रह गया। दरअसल, नीरज चोपड़ा बर्मिंघम में 28 जुलाई से होने वाले कॉमनवेल्थ गेम से बाहर हो गए हैं। उन्होंने खुद इस बात को कंफर्म किया है कि चोट की वजह से वह कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बता दें कि रविवार को ही नीरज चोपड़ा ने विश्व एशियन चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था।
डॉक्टर्स ने दी 1 महीने रेस्ट की सलाह
यूजीन में 2022 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World athletics championship 2022) में भाग लेने के बाद नीरज चोपड़ा का सोमवार को एक एमआरआई (MRI) स्कैन किया गया और इसके आधार पर उन्हें उनकी मेडिकल टीम ने एक महीने के आराम की सलाह दी गई है। बता दें कि वो गुरुवार से शुरू होने वाले खेलों में भारत के ध्वजवाहक होने वाले थे। लेकिन राष्ट्रमंडल खेलों से 2 दिन पहले ही उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। यह भारत की पदक संभावनाओं के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि नीरज पुरुषों की भाला स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के प्रबल दावेदार थे।
हाल ही में जीता है सिल्वर मेडल
24 वर्षीय नीरज चोपड़ा 2020 के टोक्यो खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले स्वतंत्र भारत के पहले ट्रैक और फील्ड एथलीट बने थे। इसके एक साल बाद हाल ही में पावो नूरमी खेलों में 89.30 मीटर थ्रो के साथ और फिर स्टॉकहोम में डायमंड लीग में 89.94 मीटर के साथ उन्होंने अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा था। अभी 24 जुलाई, रविवार को 18वें वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में 88.13 मीटर का थ्रो के साथ नीरज ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया था। इसके साथ ही वो दिग्गज अंजू बॉबी जॉर्ज और एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले पहले पुरुष एथलीट और भारत की दूसरी पदक विजेता बने हैं।
ये भी देखें : पंत और DK के साथ त्रिनिदाद पहुंचे रोहित शर्मा, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेंगे टी-20 इंटरनेशनल
साइना से लेकर मैरी कॉम तक ये 10 एथलीट्स नहीं ले पा रहे कॉमनवेल्थ खेलों में भाग