तमिलनाडु से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां एक कबड्डी प्लेयर की खेल के दौरान मौत हो गई। खिलाड़ी का नाम विमल था। खेल के दौरान वह गिरा तो दोबारा उठ नहीं पाया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चेन्नई। तमिलनाडु में कबड्डी मैच के दौरान एक खिलाड़ी की मौत का मामला सामने आया है। यह दुखद घटना बीते रविवार की है, मगर जानकारी मंगलवार को सामने आई। खिलाड़ी नाम विमलराज है और घटना तमिलनाडु के पनरुती के पास स्थित मणदिकुप्पत गांव की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि बीते रविवार को जिला स्तरीय कबड्डी का मैच हो रहा था। विमलराज एक टीम की ओर से खेल रहा था। वह विपक्षी टीम के पाले में गया और सांस रोककर विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को छूने का प्रयास करने लगा। अपना खेल खत्म कर जब वह अपने पाले में जाने लगा, तभी विपक्षी खिलाड़ियों ने उसे पकड़कर जमीन पर गिरा दिया।
पाले में पहुंचकर गिर गया विमल और फिर कभी नहीं उठा
बताया जा रहा है कि एक खिलाड़ी विमल के सीने पर बैठ गया था। इसके बावजूद विमल अपने पाले में पहुंच गया और दो प्वाइंट भी उसने हासिल कर लिए। मगर वह एक बार गिरा तो दोबारा नहीं उठा। वहां साथी खिलाड़ियों ने उसे उठाने का प्रयास किया, मगर जब उसने कोई जवाब नहीं दिया तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की कोशिश की, मगर वे भी सफल नहीं हुए। इस दौरान खेल के बीच एक और खिलाड़ी की मौत हो गई। इससे पहले, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कुछ दिन पहले किक बॉक्सिंग मैच के दौरान एक खिलाड़ी, जिसका नाम नवीन था, चोट लगने से मौत हो गई थी। इस घटना में भी पुलिस ने केस दर्ज किए हैं। हालांकि, घटना के बाद खिलाड़ी और आयोजक फरार हो गए थे। खिलाड़ी के पिता मशहूर कराटे चैंपियन हैं। उन्होंने आयोजकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था।
हार्ट अटैक से हुई मौत! शव के साथ ट्रॉफी भी दफनाई
बहरहाल, तमिलनाडु पुलिस ने विमल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वैसे शुरुआती जांच में डॉक्टरों का कहना है कि विमल की मौत हार्ट अटैक से हुई है। यही नहीं, परिवार और साथी खिलाड़ियों ने विमल को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उसके शव के साथ ही उसकी ट्रॉफी भी दफना दी गई।
बेटे-बहू के साथ मां भी गई हनीमून पर.. लौटने पर पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Job मांगने गया था 'एलियन', कंपनी से मिला ऐसा जवाब... बोला- अब क्या करूं
अरविंद केजरीवाल को राजनीति करते दस साल पहले पूरे हो गए, 10 फोटो में देखिए उनके पुराने रंग-ढंग