फ्रेंच ओपन जीतने वाले जोकोविच ने अपना रैकेट एक बच्चे को दिया, कहा- वह मुझे कोचिंग दे रहा था, वीडियो वायरल

जोकोविच ने मैच के बाद अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- ‘मैं उस लड़के को नहीं जानता, लेकिन वह पूरे मैच के दौरान मेरे कान में घुसा रहा। खासतौर से तब, जब मैं दो सेट के बाद भी पिछड़ रहा था।

स्पोर्ट्स डेस्क.  नोवाक जोकोविच ने फाइनल में ग्रीस के स्टेफानोस सितपितास को हराकर अपना दूसरा फ्रेंच ओपन जीता। जीत के बाद जोकोविच ने अपना रैकेट दर्शक दीर्घा में खड़े एक बच्चे को पकड़ा दिया। रैकेट हाथ में आने के बाद इस फैन की प्रतिक्रिया बहुत खूबसूरत थी। बच्चे मारे खुशी के नाचने लगा।  ऐसा लगा जैसे उसे सारा जहां मिल गया हो।

"

Latest Videos

इस दौरान कई लोगों को अचंभा भी हुआ कि आखिर जोकोविच ने इस फैन में ऐसा क्या देखा कि अपना फ्रेंच ओपन विनिंग रैकेट उसे पकड़ा दिया? जोकोविच ने मैच के बाद अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- ‘मैं उस लड़के को नहीं जानता, लेकिन वह पूरे मैच के दौरान मेरे कान में घुसा रहा। खासतौर से तब, जब मैं दो सेट के बाद भी पिछड़ रहा था। वह लगातार मेरा उत्साह बढ़ा रहा था, साथ ही वह मुझे रणनीति भी सुझा रहा था। वह कहता था- अपना सर्व रोको, एक इजी फर्स्ट बॉल मिलने के बाद दबदबा बनाओ।

वह सच में मुझे कोचिंग दे रहा था, और मुझे यह बेहद क्यूट और अच्छा लगा। सर्वश्रेष्ठ इंसान को रैकेट देना- और यह वही था। मेरा सपोर्ट करने और मेरे साथ बने रहने के लिए मैच के बाद उसे अपना रैकेट देना मेरे लिए आभार व्यक्त करना था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का MYTH-देखें क्या जवाब दिया
महाकुंभ 2025: देश की पहली ट्रांसजेंडर डेडलॉक आर्टिस्ट अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
कैसे थी PM मोदी की स्कूल लाइफः स्वीमिंग सीखा-कपड़ा धुला और...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह