फ्रेंच ओपन को झटका: रोजर फेडरर ने वापस लिया नाम, सोमवार को था चौथे राउंड का मैच

फेडरर ने पहले भी कहा है कि उनकी प्राथमिकता विंबलडन है। बता दें कि इससे पहले नाओमी ओसाका ने भी फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट छोड़ दिया था। 

स्पोर्ट्स डेस्क. स्विस टेनिस स्टार रोजर फेडरर (Roger Federer) ने रविवार को फ्रेंच ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। टूर्नामेंट के आयोजकों ने इसकी पुष्टि की है। फेडरर के ऑफिशियल स्टेटमेंट के अनुसार, अपनी टीम के साथ चर्चा के बाद, मैंने फैसला किया है कि मुझे टूर्नामेंट छोड़ रहा हूं। मैं फ्रेच ओपन से आज ही अपना नाम वापस ले रहा हूं। दो घुटने की सर्जरी और लगभग एक साल के रिहैब के बाद यह महत्वपूर्ण है कि मैं अपनी बॉडी की सुनकर आगे टूर्नामेंट में हिस्सा ना लूं।

इसे भी पढ़ें-12 साल में मिला ब्लैक बेल्ट, गर्लफ्रेंड की मां ने सड़क पर पकड़ा था रंगे हाथों, आज है इंडिया का स्टार बल्लेबाज 

Latest Videos

20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन 
20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। शनिवार को तीसरे दौर के मैच के बाद वे काफी थके हुए दिख रहे थे और उनके घुटनों में तकलीफ थी। फेडरर पिछले डेढ़ साल से घुटने में परेशानी से जूझ रहे हैं और इस दौरान उन्होंने 2 बार सर्जरी भी कराई थी।

इसे भी पढ़ें-खुले बाल- गुलाबी लिपस्टिक और गले में मोटी सी चेन पहने नजर आईं शमी की वाइफ, फैन ने पूछा- क्यों उदास हैं आप

सोमवार को था मुकाबला
डोमिनिक कोएपफर के खिलाफ मैच जीतने के बाद उन्होंने कहा था कि वे टूर्नामेंट को लेकर कन्फ्यूज हैं। उन्हें विम्बल्डन की तैयारी भी करनी है, जो कि अगले महीने शुरू होगा। रोजर फेडरर का अगला मुकाबला सोमवार को चौथे राउंड में इटली के माटेओ बेरेटिनी से होने वाला था। उन्होंने कहा था कि वो मुझे नहीं पता कि मैं मैच खेलने जा रहा हूं या नहीं। फेडरर ने पहले भी कहा है कि उनकी प्राथमिकता विंबलडन है। बता दें कि इससे पहले नाओमी ओसाका ने भी फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट छोड़ दिया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result