25वें एशियन एथेलिटिक्स चैंपियनशिप 2023: भारत ने अबतक जीते तीन गोल्ड, तीन ब्रांज

चैंपियनशिप का उद्घाटन 12 जुलाई को हुआ। 16 जुलाई को इसका समापन होगा।

 

Dheerendra Gopal | Published : Jul 13, 2023 3:31 PM IST / Updated: Jul 14 2023, 01:26 AM IST

25th Asian Athletics Championship 2023: थाईलैंड में चल रहे 25वें एशियन एथेलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के दूसरे दिन भी भारत के एथलेटिक्स ने शानदार प्रदर्शन किया। दो दिनों में भारत के खाते में तीन गोल्ड और तीन कांस्य आ चुके हैं। चैंपियनशिप का उद्घाटन 12 जुलाई को हुआ। 16 जुलाई को इसका समापन होगा।

Gold मेडल किस-किस इवेंट में मिला

Latest Videos

थाईलैंड के सुपाचालसाइ नेशनल स्टेडियम में 12 से 16 जुलाई तक चलने वाले एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं के 100 मीटर बाधा दौड़ में ज्योति याराजाजी ने गोल्ड मेडल जीता है। पुरुषों के 1500 मीटर दौड़ में अजय कुमार सरोज ने सबको पछाड़ते हुए गोल्ड जीता है। अब्दुल्ला अबूबकर ने मेन्स ट्रिपल जंप में गोल्ड हासिल किया है। एक हजार मीटर दौड़ में अभिषेक पाल ने कांस्य जीता है तो महिलाओं के 400 मीटर दौड़ में ऐश्वर्या कैलाश मिसरा ने कांस्य जीता है। मेन्स डेकाथलान में तेजस्विन शंकर ने ब्रांज जीते हैं।

भारत के सिद्धार्थ सिंह ने जिउ-जित्सु के लिए एशियन गेम में किया क्वालिफाई

भारतीय जिउ-जित्सु फाइटर सिद्धार्थ सिंह इस साल होने वाले एशियन गेम में क्वालीफाई कर लिए हैं। 2018 में जिउ-जित्सु खेल एशियन गेम्स का हिस्सा बना था। यह एक तरह का कॉम्बैट गेम होता है जिसमें ग्राउंड फाइटिंग के साथ ही स्ट्राइक, होल्ड और थ्रो किया जाता है। 2018 के एशियन गेम्स में जिउ-जित्सु इवेंट में भारत ने हिस्सा नहीं लिया था। इस साल 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच चीन में एशियन गेम्स 2023 का आयोजन किया जाना है। भारत ने जिउ-जित्सु गेम्स में पहली बार क्वालीफाई किया है। जिउ-जित्सु गेम की बात करें तो भारत साल 2012 से ही इसके लिए प्रयास कर रहा है। मार्शल आर्ट की इस विधा में भारतीय एथलीट लगातार प्रयास करते रहे हैं। सिद्धार्थ ने कहा कि जब मैंने इसकी शुरूआत की तो लोगों ने पूछा कि इस खेल का क्या भविष्य है। लेकिन अब हमने एशियन गेम्स के जिउ-जित्सु इवेंट में क्वालीफाई कर लिया है और यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। पढ़िए इस खेल के बारे में…

Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts