37th National Games: 14 साल की Dhinidhi Deshinghu ने जीता स्विमिंग का गोल्ड, जानें किसको कितने पदक

37वें नेशनल गेम्स में 14 साल की धिनीधी देसिंघु (Dhinidhi Deshinghu) ने स्विमिंग का गोल्ड मेडल जीत लिया है। धिनीधी का 37वें नेशनल गेम्स में यह चौथा गोल्ड मेडल है।

 

Dhinidhi Deshinghu Gold. 14 साल की स्विमिंग सनसनी धिनीधी देसिंघु (Dhinidhi Deshinghu) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्विमिंग का गोल्ड मेडल जीत लिया है। देसिंघु का 37वें राष्ट्रीय खेलों में यह चौथा गोल्ड मेडल है। बुधवार को देसिंघु ने 4 गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग में अपनी टीम को टॉप पर पहुंचा दिया है। इसके अलावा 200 मीटर के बटरफ्लाई इवेंट में साजन प्रकाश ने अपना दूसरा गोल्ड मेडल जीत लिया है। साजन ने 37वें राष्ट्रीय खेलों में 1.59.38 सेकेंड का समय निकालकर नया नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया है।

National Games 2023: इन खिलाड़ियों ने भी किया कमाल

Latest Videos

इन खिलाड़ियों के अलावा सर्विसेज से एसपी लिकित ने 50 मीटर ब्रेकस्ट्रोक इवेंट में 28.71 सेकेंड का समय लेकर गोल्ड मेडल जीता है। वे तमिलनाडु के दनुष और कर्नाटक के विदित शंकर से आगे रहे। इसके अलावा चाहत अरोड़ा ने महिलाओं के 50 मीटर ब्रेकस्ट्रोक इवेंट में अपना टाइटल बरकरार रखा। चाहत ने 34.09 सेकेंड का समय लिया। जबकि कर्नाटक की एके लिन्येषा ने 34.11 सेकेंड और केरल की हर्षिता ने ब्रांज मेडल पर कब्जा किया है। चाहत अरोड़ा ने पिछली बार भी गोल्ड मेडल जीता था। पुरुष और महिला दोनों वर्गों में कर्नाटक 4x200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले टीमों ने नए गेम रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता है। 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में असम की आस्था चौधरी ने 2.19.29 सेकेंड का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता। उनके बाद कर्नाटक की हशिका रामचंद्र ने 2.22.20 सेकेंड और तेलंगाना की वृत्ति अग्रवाल 2.22.28 सेकेंड रहीं।

National Games 2023: भारतीय एथलीट्स का रहा जलवा

बम्बोलिम के एथलेटिक्स स्टेडियम में हिमाचल प्रदेश की सीमा ने 5000 मीटर में स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने 10000 मीटर में भी स्वर्ण पदक जीता था। पुरुषों की 10000 मीटर दौड़ में उत्तराखंड के अंकित कुमार ने अभिषेक पाल और गुलवीर सिंह को पछाड़कर गोल्ड मेडल जीता है। आंध्र ने महिला वर्ग में रिले डबल पूरा करते हुए तमिलनाडु और केरल से आगे रहते हुए स्वर्ण पदक जीता। पुरुष वर्ग में एसएससीबी ने तमिलनाडु से आगे रहते हुए स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले सर्विसेज स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के नाविकों ने छह स्वर्ण पदक हासिल किए है।

37वें नेशनल गेम्स के रिजल्ट्स

 

National Games 2023: सर्विसेज ने जीते सबसे ज्यादा गोल्ड

37वें नेशनल गेम्स में सर्विसेज ने अपने पदकों की संख्या बढ़ाकर 32 गोल्ड सहित 56 मेडल तक पहुंचा दिया है। महाराष्ट्र 56 गोल्ड सहित कुल 134 पदकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है। पुरुषों की क्वाड्रपल स्कल्स स्पर्धा में एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता एसएससीबी के सतनाम सिंह, परमिंदर सिंह, जकर सिंह, सुखमीत सिंह की टीम ने गोल्ड मेडल जीता है। एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता बाबूलाल यादव और लेख राम ने पुरुष जोड़ी स्पर्धा में एसएससीबी के लिए स्वर्ण पदक जीता है। एसएससीबी के ओलंपियन अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल पेयर इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। भारत की नंबर एक खिलाड़ी अंकिता रैना ने महिला टीम स्पर्धा में गुजरात को स्वर्ण पदक दिलाया है। हैवीवेट मुकाबले में अंकिता ने एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता महाराष्ट्र की रुतुजा भोसले को 6-4, 6-2 से हराकर गोल्ड जीता है।

यह भी पढ़ें

Lionel Messi ballon d'Or title: एक दो नहीं बल्कि आठवीं बार फुटबॉल किंग लियोनेल मेसी ने जीता यह खिताब

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts