Lionel Messi won the ballon d' Or title: फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने आठवीं बार बैलोन डी'ओर खिताब अपने नाम किया।
स्पोर्ट्स डेस्क: फुटबॉल जगत में जब भी किसी दिग्गज खिलाड़ी का जिक्र होता है, तो जहन में अर्जेंटीना के खिलाड़ी लियोनेल मेसी का नाम जरूर आता है। जिन्होंने अपनी कप्तानी में अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जिताया था, जिसमें उन्होंने सात गोल दागे थे और तीन गोल असिस्ट किए थे। मेसी इस वक्त पीएसजी के लिए फुटबाल खेल रहे हैं। अब लियोनेल मेसी के नाम एक और खिताब जुड़ गया है। सोमवार को पेरिस में उन्हें फुटबॉल का सबसे बड़ा खिताब बैलोन डी'ओर से सम्मानित किया गया। बता दें कि लियोनेल मेसी आठवीं बार यह खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
फुटबॉल दिग्गज डेविड बेकहम ने दिया मेसी को पुरस्कार
सोमवार, 30 अक्टूबर 2023 को फुटबॉल का सबसे सम्मानित अवार्ड बैलोन डी'ओर फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी डेविड बेकहम ने अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी को दिया। बता दें कि लियोनेल मेसी 30 साल से फुटबॉल खेल रहे हैं और अपने फुटबॉल करियर में उन्होंने अपनी टीम को कई शानदार जीत दर्ज कराई और खुद भी कई टाइटल जीते हैं। हाल ही में उन्होंने मैनचेस्टर सिटी को क्लब ऑफ द ईयर का खिताब भी जिताया था।
आठ बार बैलोन डी'ओर जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने मेसी
बैलोन डी'ओर 2023 जीतने से पहले लियोनेल मेसी ने साल 2009, 2010, 2011, 2012, 2015, 2019 और 2021 में बैलोन डी'ओर खिताब अपने नाम किया था। बता दें कि लियोनेल मेसी लगातार पांच बार ये खिताब अपने नाम करने वाले पहले खिलाड़ी हैं।