Indian super league 2023: इंडियन सुपर लीग में इस दिन होगी मुंबई सिटी FC और पंजाब FC की भिड़ंत, जानें मैच डिटेल्स

ISL 2023, MCFC vs PFC: इंडियन सुपर लीग 2023 में 2 नवंबर, गुरुवार को मुंबई सिटी फुटबॉल क्लब और पंजाब फुटबॉल क्लब के बीच धमाकेदार मैच होने वाला है।

स्पोर्ट्स डेस्क: इस समय इंडियन सुपर लीग 2023 का धमाकेदार सीजन चल रहा है और बारह फुटबॉल क्लब्स के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है। इस बीच गुरुवार, 2 नवंबर 2023 को मुंबई सिटी फुटबॉल क्लब और पंजाब फुटबॉल क्लब के बीच मैच होने वाला है। यह मैच मुंबई फुटबॉल एरीना में भारतीय समय अनुसार रात 8:00 बजे से खेला जाएगा। आइए मैच से पहले हम आपको बताते हैं मैच डीटेल्स, रिकॉर्ड्स और मैच स्टेट्स...

आईएसएल 2023 में पंजाब और मुंबई सिटी का रिकॉर्ड

Latest Videos

आईएसएल 2023 में पंजाब एफसी और मुंबई सिटी एफसी के रिकॉर्ड की बात की जाए तो मुंबई की टीम प्वाइंट्स टेबल में 8 पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर है, जबकि पंजाब एफसी की टीम को अभी जीत के साथ खाता खोलना बाकी है। मुंबई की टीम ने अब तक चार मैच खेले हैं। जिसमें उसे दो में जीत मिली और दो मैच ड्रॉ रहे। वहीं पंजाब एफसी की टीम दो अंक के साथ 11वें नंबर पर है।

पंजाब एफसी बनाम मुंबई सिटी एफसी रिकॉर्ड्स

बता दें कि इंडियन सुपर लीग में पंजाब एफसी की टीम पहली बार शामिल होने हो रही है। इससे पहले पंजाब एफसी की टीम आई लीग 2022-23 में नंबर एक पर रही थी और 16 मैच जीते थे। उस लीग में पंजाब एफसी ने कुल 45 गोल धागे थे। वहीं, मुंबई सिटी एफसी की बात की जाए तो वह सालों से आईएसएल में खेल रही है। इस समय भी वह शानदार लय में नजर आ रही है और 8 प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है। पिछले पांच मुकाबले में मुंबई सिटी ने तीन मैच जीते हैं। वहीं, पंजाब ने भी पांच में से तीन मुकाबले जीते हैं। ऐसे में इंडियन सुपर लीग 2023 में जब दोनों टीमें आमने-सामने होगी तो यह मुकाबला और ज्यादा रोमांचक हो सकता है।

कब कहां कैसे देखें पंजाब एफसी बनाम मुंबई सिटी एफसी मैच

मुंबई सिटी फुटबॉल क्लब और पंजाब फुटबॉल क्लब के बीच 2 नवंबर 2023, गुरुवार को रात 8:00 बजे से मुंबई के एरीना फुटबॉल क्लब में मैच खेला जाएगा। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर की जाएगी।

और पढ़ें- Premier League: Manchester City ने Manchester United को 3-0 हराया, एर्लिंग हालैंड ने दागे 2 गोल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी