Premier League: Manchester City ने Manchester United को 3-0 हराया, एर्लिंग हालैंड ने दागे 2 गोल

प्रीमियर लीग (Premier League) फुटबाल टूर्नामेंट में रविवार को मैनचेस्टर यूनाइटेड बनाम मैनचेस्टर सिटी (Manchester United vs Manchester City) के बीच जबरदस्त मैच खेला गया। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 9 बजे खेला गया।

 

Manchester United vs Manchester City Match Result. प्रीमियर लीग (Premier League) फुटबाल टूर्नामेंट में रविवार को मैनचेस्टर यूनाइटेड बनाम मैनचेस्टर सिटी (Manchester United vs Manchester City) के बीच जबरदस्त मैच खेला गया। यह मैच ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 9 बजे खेला गया। मैच का रिजल्ट आ चुका है। इस मैच में मैनचेस्टर सिटी ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 3-0 से हरा दिया है। मैनचेस्टर सिटी के स्टार फुटबालर एर्लिंग हॉलैंड ने अकेले ही दो गोल दागे और टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही मैन सिटी ने 10 में से 8वीं जीत दर्ज की है।

 

Latest Videos

 

प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर सिटी का प्रदर्शन

प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में मैनचेस्टर सिटी ने अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है। मैन सिटी ने कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमें से 7 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 2 मैच हारे हैं। टीम ने कुल 19 गोल दागे हैं और सिर्फ 7 गोल ही खाए हैं। यानि गोल के मामले में मैनचेस्टर सिटी 12 गोल से आगे चल रही है। इस मैच से पहले तक मैन सिटी 21 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल पर तीसरे पायदान पर रही। हालांकि मैच की समाप्ति के बाद अंक तालिका में बदलाव हुआ है।

कैसा रहा है मैनचेस्टर यूनाइटेड का प्रदर्शन

प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम ने अभी तक बढ़िया प्रदर्शन किया है। मैन यूनाइटेड ने कुल 9 मैच खेले हैं जिसमें 5 मैचों में जीत दर्ज की है और 4 मैचों में हार मिली है। टूर्नामेंट में अभी तक मैन यूनाइटेड ने कुल 11 गोल किए है और 13 गोल खाए हैं। यानि यह टीम 2 गोल से पीछे चल रही है। इस मैच से पहले तक मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम 15 अंकों के साथ अंकतालिका में 9वें पायदान रही। हालांकि इस मैच के बाद प्वाइंट टेबल में बदलाव हुआ है।

यह भी पढ़ें

Premier League: Liverpool ने Nottingham Forest को 3-0 से रौंदा, शानदार रहा मुकाबला

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh