Premier league 2024: न्यूकैसल यूनाइटेड ने एस्टन विला को हराया, आर्सेनल पहुंचा दूसरे स्थान पर

फुटबॉल प्रीमियर लीग 2024 में आर्सेनल ने नॉटिंघम फॉरेस्ट पर 2-1 की जीत के साथ दूसरे स्थान को हासिल कर लिया है। वहीं, न्यूकैसल यूनाइटेड ने एस्टन विला को 3-1 से हराया।

Deepali Virk | Published : Jan 31, 2024 4:04 AM IST / Updated: Jan 31 2024, 10:20 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: इस समय लंदन में फुटबॉल की महा लीग यानी कि प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार देर रात आर्सेनल और नॉटिंघम फॉरेस्ट के बीच हुए मुकाबले में आर्सेनल ने 2-1 से शानदार जीत दर्ज करते हुए प्रीमियर लीग में दूसरी पोजीशन हासिल की है। इस मैच में पहला हाफ गोल रहित रहा, लेकिन दूसरे हाफ में आर्सेनल ने बढ़त बनाते हुए 65वें मिनट में गोल किया। इसके बाद 72वें में मिनट में आर्सेनल ने 2-0 की बढ़त बनाई, हालांकि अंतिम मिनट में नॉटिंघम फॉरेस्ट ने भी एक गोल किया और इस मैच को 2-1 पर खत्म किया।

ऐसा रहा नॉटिंघम फॉरेस्ट और आर्सेनल के बीच मुकाबला

Latest Videos

नॉटिंघम फॉरेस्ट और आर्सेनल के बीच हुए इस मुकाबले की बात करें तो आर्सेनल की ओर से 65वें मिनट में गेब्रियल जीसस ने बेहतरीन गोल किया। इसके बाद मार्टिन ओडेगार्ड की खराब क्लीयरेंस के बाद 72वें मिनट में जीसस ने बुकायो साका को पास दिया और उन्होंने इसे गोल में बदलकर 2-0 की बढ़त हासिल की। आखिरी मिनट में नॉटिंघम फॉरेस्ट के ताइवो अवोनियी ने गोल कर नॉटिंघम फॉरेस्ट का खाता खोला और मुकाबला को 2-1 तक लेकर पहुंचे, लेकिन आर्सेनल ने 2-1 से इस मैच को अपने नाम कर लिया।

न्यूकैसल यूनाइटेड और एस्टन विला का मुकाबला

दूसरी ओर प्रीमियर लीग में न्यूकैसल यूनाइटेड और एस्टन विला के बीच हुए मुकाबले में न्यूकैसल ने 3-1 की शानदार जीत दर्ज की। न्यूकैसल के लिए फैबियन शार्र ने 2 और  एलेक्स मोरेनो ने एक गोल किया। वहीं, एस्टन विला के लिए एकमात्र गोल ओली वाटकिंस ने किया। इसके अलावा एक अन्य मैच में न्यूटन टाउन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्राइटन पर 4-0 की जीत दर्ज की। अब बुधवार को प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर सिटी और बर्नले और लिवरपूल और चेल्सी का आमना-सामना होगा।

और पढ़ें- कर्नाटक रणजी टीम कप्तान मयंक अग्रवाल की फ्लाइट में हालत बिगड़ी, आईसीयू में भर्ती, फ्लाइट में दूषित पानी पिया

Share this article
click me!

Latest Videos

Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'नकली संविधान और कोरे कागज' क्यों राहुल गांधी की रैली में बंटी लाल किताब पर मचा घमासान