Asia Cup 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, चोटिल राहुल को मिली जगह, बुमरा ने भी की वापसी

Published : Aug 21, 2023, 02:45 PM ISTUpdated : Aug 21, 2023, 03:09 PM IST
Rohit sharma

सार

एशिया कम 2023 (Asia Cup 2023) के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इसमें 17 खिलाड़ियों के नाम हैं। चोटिल केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को टीम में जगह मिली है। जसप्रित बुमरा भी मैदान में दिखेंगे। 

एशिया कप 2023: भारत ने 2023 एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। चोटिल केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है। तिलक वर्मा को पहली बार वनडे टीम में चुना गया है।

ये खिलाड़ी हैं टीम में शामिल

रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा। हार्दिक पंड्या को एशिया कप के लिए उपकप्तान बनाया गया है।

रोहित शर्मा बोले- फेवरेट होने जैसी बातों पर नहीं करता विश्वास

टीम की घोषणा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा से जब पूछा गया कि क्या भारत की टीम वर्ल्ड कप के लिए फेवरेट है तो उन्होंने कहा कि मैं ऐसी बातों पर विश्वास नहीं करता। राहुल ने कहा, “ऐसा सीन बनाना बाहरी दुनिया का काम है। हमें अच्छा खेलना होगा। सभी टीमें कड़ी चुनौती देने आएंगी। घरेलू परिस्थितियों में खेलने से फायदा होता है। हालांकि दूसरी टीमों के कई खिलाड़ी भी भारत में बहुत खेलते हैं। उन्हें भी परिस्थितियों की जानकारी है। जहां तक हमारी तैयारी का सवाल है, विश्व कप से पहले खुद को परखने के लिए यह सही टूर्नामेंट है।”

केएल राहुल को है परेशानी
चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने कहा कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर दोनों लंबे वक्त तक चोटिल रहने के बाद टीम में आए हैं। श्रेयस को फिट घोषित किया गया है। राहुल को फिटनेस में थोड़ी परेशानी है। इसके चलते टीम के साथ संजू सैमसन को भेजा जाएगा। हमें उम्मीद है कि राहुल टूर्नामेंट के लिए फिट हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें- IND vs IRE 2nd T20I:‌ भारत ने फिर आयरलैंड को किया परास्त, 3 मैच की सीरीज में 2-0 की बनाई अजेय बढ़त

युजी चहल को नहीं मिला मौका

टीम में युजी चहल को शामिल नहीं किया गया है। एक रिस्ट स्पिनर को क्यों चुना गया? इस पर अगरकर ने बताया कि अक्षर पटेल ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। कुलदीप ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। दो रिस्ट स्पिनरों को फिट करना मुश्किल था। यही कारण है कि हम कुलदीप के साथ गए हैं।

PREV

Recommended Stories

कहना पड़ेगा… मेसी से मुलाकात के बाद सचिन तेंदुलकर की X पोस्ट ने मचाया इंटरनेट पर तहलका
Messi मुंबई आ रहे हैं: कोलकाता बवाल के बाद हाई अलर्ट, स्टेडियम में पानी की बोतल भी नहीं ले जा सकेंगे