Asian champions trophy 2023: चीन को 7-2 से हराकर भारत ने जीत से की अपने अभियान की शुरुआत, पाकिस्तान को भी मिली हार

India vs China, Asian champions trophy 2023: चेन्नई में 3 अगस्त से पुरुष एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हुआ। जिसमें भारत ने जीत से शुरुआत की और चीन को 7-2 से पराजित किया।

स्पोर्ट्स डेस्क: चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में गुरुवार को भारत और चीन के बीच एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का तीसरा मुकाबला हुआ। जिसमें कप्तान हरमनप्रीत सिंह और वरुण कुमार के दो-दो गोल की बदौलत भारत ने चीन को 7-2 से हराकर अपने इस अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। बता दें कि भारत ने 7 में से 6 गोल पेनाल्टी कार्नर से किए। इसी स्टेडियम में मलेशिया ने तीन बार की विजेता पाकिस्तान को भी 3-1 से हराया। वहीं, कोरिया ने जापान को 2-1 से पहले मैच में शिकस्त दी।

5वें मिनट में ही हरमनप्रीत ने दागा पहला गोल

Latest Videos

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में गुरुवार को हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने पांचवें मिनट में ही पहला गोल कर चीन पर बढ़त हासिल की। दरअसल, 5वें मिनट में हरमनप्रीत ने पेनाल्टी कॉर्नर को आसानी से गोल में तब्दील कर दिया। इतना ही नहीं 3 मिनट बाद उन्हें दूसरा पेनाल्टी कार्नर मिला और उन्होंने इसे फिर से गोल में तब्दील कर चीन पर 2-0 से बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद सुखजीत सिंह ने पहला क्वार्टर खत्म होने से कुछ मिनट पहले ही रिबाउंड पर रिवर्स हिट के जरिए गोल किया और 3-0 की बढ़त हासिल की।

दूसरा क्वार्टर खत्म होने तक 6-2 पर पहुंची भारत

वहीं, दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में आकाशदीप सिंह ने एक शानदार मैदानी गोल किया। हालांकि 18वें मिनट में चीन के वेनहुई ने एक गोल दागकर स्कोर 4-1 कर दिया। लेकिन 1 मिनट बाद ही भारत को छठा पेनल्टी कॉर्नर मिला और वरुण कुमार ने इसे गोल में तब्दील कर इस बढ़त को 5-1 कर दिया। इस बीच चीन के जेईशेंग गाओ ने पेनल्टी कार्नर से एक गोल किया। हालांकि, दूसरा क्वार्टर खत्म होने से पहले भारत को सातवां पेनल्टी कॉर्नर मिला और वरुण कुमार ने एक और गोल दागकर इस बढ़त को 6-2 कर दिया। इसके बाद तीसरे क्वार्टर में भारत ने अपने आठवें पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया और 7-2 से इस मैच को अपने नाम कर लिया।

पाकिस्तान को मलेशिया से मिली करारी शिकस्त

गुरुवार को मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में हुए दूसरे मैच में तीन बार की विजेता पाकिस्तान को मलेशिया से 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। दरअसल, मलेशियाई टीम ने दूसरे क्वार्टर में दो मिनट के अंदर ही दो गोल दाग दिए। हालांकि, पाकिस्तान के अब्दुल रहमान ने एक गोल करके स्कोर को 1-3 किया। लेकिन पाकिस्तान 7 पेनल्टी कॉर्नर में से एक को भी गोल में तब्दील नहीं कर पाया और इस मैच को अपने हाथ से गवां दिया।

और पढ़ें- IND vs WI: पहले t20I में वेस्टइंडीज से हारी भारत, डेढ़ सौ रन बनाने में छूटे पसीने, शुभमन-ईशान ने किया निराश

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui