Asian Games 2023: 4X100M फ्री स्टाइल रिले टीम ने तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड, फाइनल में जगह

एशियन गेम्स 2023 स्विमिंट इवेंट में 4X100M फ्री स्टाइल रिले टीम ने नेशनल रिकॉर्ड तोड़ते हुए फाइनल में जगह बना ली है।

Asian Games Swimming. एशियन गेम्स 2023 स्विमिंट इवेंट में 4X100M फ्री स्टाइल रिले टीम ने नेशनल रिकॉर्ड तोड़ते हुए फाइनल में जगह बना ली है। टीम के श्रीहरि नटराज, तानिश जॉर्ज मैथ्यू, विशाल ग्रेवाल और आनंद शैलजा ने 3.21.22 सेकेंड का समय लिया। पहले 3.23.72 सेकेंड का नेशनल रिकॉर्ड था।

भारतीय टीम ने दो नेशनल रिकॉर्ड तोड़े

Latest Videos

भारतीय स्विमर्स ने एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया है और चौंकाने वाले परफार्मेंस के दम पर दो नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 19वें एशियन गेम्स में यह शानदार उपलब्धि रही। पहला रिकॉर्ड पुरूषों के 4X100M फ्री स्टाइल रिले टीम में टीम के श्रीहरि नटराज, तानिश जॉर्ज मैथ्यू, विशाल ग्रेवाल और आनंद शैलजा ने 3.21.22 सेकेंड का समय लिया। पहले 3.23.72 सेकेंड का नेशनल रिकॉर्ड था। वहीं, दूसरी तरफ 4X100M फ्री स्टाइल रिले टीम तीसरे स्थान पर रही। जबकि साउथ कोरिया, चीन, सिंगापुर और जापान के बाद टीम ने ओवरऑल 5वें नंबर पर फिनिश किया है। दूसरे हीट में भारत ने चीन और जापान के बाद तीसरे नंबर पर फिनिश किया है। चीन की टीम ने 3.17.17 सेकेंड का समय निकाला जबकि जापान की टीम ने 3.18.32 सेकेंड का समय लिया है।

 

 

महिला 4X200M फ्री सटाइल रिले टीम का नेशनल रिकॉर्ड

महिला 4X200M फ्री सटाइल रिले टीम में शामिल दिनिधि देसिंधु, शिवांगी शर्मा, वृति अग्रवाल और हसिका रामचंद्र ने पहल हीट में 8.39.64 सेकेंड का समय निकाला और पिछला नेशनल रिकॉर्ड 8.40.89 सेकेंड को पीछे छोड़ दिया। यह रिकॉर्ड 2019 में शिवांगी शर्मा, स्वर्णा हरित, केनिशा गुप्ता और खुशी दिनेश ने बनाया था। पहले हीट में महिला टीम जापान, साउथ कोरिया और थाईलैंड के बाद चौथे नंबर पर फिनिश कर पाई है।

यह भी पढ़ें

Asian Games 2023 Medal Tally: शूटिंग में गोल्ड- वुशु में मिला सिल्वर, अब तक भारत की झोली में आए इतने पदक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit