स्टेडियम की 10000 सीटें, हजारों कूड़े के थैले और एक स्वीच ऑफ मोबाइल: जानिए किस तरह मिशन इंपासिबल को वॉलंटियर्स ने दिया अंजाम

जब एक 12 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी का मोबाइल खो गया, एशियन गेम्स के वॉलंटियर्स ने साबित कर दिया कि मिशन इंपॉसिबल को पॉसिबल कैसे किया जा सकता है।

Dheerendra Gopal | Published : Sep 26, 2023 11:09 AM IST

Asian Games 2023: किसी का भी मोबाइल फोना एक तनावपूर्ण अनुभव हो सकता है। लेकिन जब यह मोबाइल फोन स्वीच ऑफ हो गया हो और कम से कम दस हजार सीटों और हजारों कूड़े के बैग्स के बीच खोजना हो तो यह बेहद परेशानी और घबराहट पैदा करने वाली स्थिति हो सकती है। हांग्जो एशियन गेम्स में एक ऐसी ही स्थिति आई जब एक 12 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी का मोबाइल खो गया। लेकिन एशियन गेम्स के वॉलंटियर्स ने साबित कर दिया कि मिशन इंपॉसिबल को पॉसिबल कैसे किया जा सकता है।

क्या है पूरा मामला?

हांग्जो में एशियन गेम्स चल रहा है। यहां एक 12 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी लियू तियान-यी का मोबाइल फोन खो गया। सबसे बड़ी बात कि यह फोन स्वीच ऑफ हो गया। फोन 523000 वर्ग मीटर में फैले स्टेडियम में खोया जहां बैठने के लिए ही कम से कम दस हजार सीटें थीं। तिस पर यह कि वहां हजारों की संख्या में कूड़े के बैग्स फेंके गए थे जिसमें मोबाइल होने की संभावना थी। फिर क्या था रात भर सीट-दर-सीट और कूड़े के पैकेट्स को वॉलंटियर्स ने छानना शुरू कर दिया। यह बेहद थकाऊ काम था लेकिन वॉलंटियर्स ने बेहद जिम्मेदारी से एक-एक गारबेज पैकेट को खंगाला। आखिरकार, एक कूड़े के थैले में मोबाइल बरामद हो गया। खोया फोन 24 घंटे से भी कम समय में विशाल स्टेडियम में बरामद कर लिया गया।

हांग्जो एशियन गेम्स के अधिकारिक ट्वीटर हैंडल ने दी जानकारी

हांग्जो एशियन गेम्स 2023 के ऑफिशियल हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी कि मिशन पूरा हुआ। लगभग 10,000 सीटों वाले 523,000 वर्ग मीटर के स्टेडियम में बंद पड़े एक खोए हुए मोबाइल फोन का पता लगाना असंभव लगता है लेकिन हांग्जो एशियाई खेलों ने इसे संभव कर दिखाया। वॉलंटियर्स के एक ग्रुप ने रात भर में हजारों कचरा बैगों की सफाई की। चीन की शतरंज खिलाड़ी 12 वर्षीय लियू तियान-यी को उसका खोया हुआ मोबाइल फोन खोजने में मदद की। यह काम 24 घंटे से कम समय में पूरा हुआ।

चीन में इस बार आयोजित है एशियन गेम्स

हांग्जो एशियाई खेल का उद्घाटन इस बार 23 सितंबर को हुआ। रंगारंग कार्यक्रम के बाद इवेंट्स की शुरूआत हुई। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने खेलों की शुरुआत की घोषणा की। एशियन गेम्स में 45 देशों के 12,000 से अधिक एथलीट करीब 1500 मेडल्स के लिए पहुंचे हैं। हांग्जो एशियाई खेल पिछले साल आयोजित होने थे लेकिन चीन में कोविड-19 केसस में वृद्धि के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। भारत ने एशियाई खेलों में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए अब तक तीन स्वर्ण, चार रजत और आठ कांस्य सहित 15 पदक जीते हैं।

यह भी पढ़ें:

एशियन गेम्स में टीम इंडिया के लिए थीम सांग वंदे मातरम् को बेहद मनमोहक ढंग से किया गया लांच, देखें Video

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

4 राज्यों में चुनाव प्रभारियों की BJP ने की नियुक्ति, शिवराज सिंह चौहान को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी
Modi 3.0 : मंत्री बनने का था ऑफर, भाजपा सांसद ने खुद बताया क्यों कर दिया इंकार
West Bengal Train Accident : बाइक पर सवार होकर ग्राउंड जीरो पर पहुंचे रेल मंत्री Ashwini Vaishnav
Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।
Weather Update : भयंकर गर्मी से कब मिलेगी निजात, आखिर कब होगी बारिश