Asian Games 2023: बिना मैच जीते सेमीफाइनल में महिला क्रिकेट टीम, फुटबॉल में भारत ने बांग्लादेश को 1-0 से रौंदा

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games) में 21 सितंबर को भारतीय खिलाड़ी कुल 5 इवेंट्स में हिस्सा लेंगे। इनमें महिला क्रिकेट और फुटबॉल के मैच प्रमुख हैं।

 

Manoj Kumar | Published : Sep 21, 2023 4:07 AM IST / Updated: Sep 21 2023, 04:35 PM IST

Asian Games Schedule. चीन के होंगझोऊ में एशियाई खेलों का आधिकारिक तौर शुरूआत 23 सितंबर से होना है। हालांकि 19 सितंबर से ही फुटबॉल, वॉलीबाल जैसे कई इवेंट्स शुरू हो चुके हैं। भारत की तरह से कुल 655 एथलीट्स अलग-अलग 40 इवेंट्स में हिस्सा लेंगे। 21 सितंबर को भारत के खिलाड़ी कुल 5 इवेंट में भाग ले रहे हैं। 21 सितंबर को महिला क्रिकेट टीम और पुरूष फुटबाल टीम के मुकाबले हैं।

Asian Games: भारत ने किन इवेंट्स में हिस्सा लिया

एशियन गेम्स में भारतीय वॉलीबाल टीम ने बीते मंगलवार को कंबोडिया को 3-0 से और बुधवार को पूल के लास्ट मैच में साउथ कोरिया को 3-2 से हराने में सफलता पाई है। वहीं कप्तान सुनील छेत्री की अगुवाई में फुटबॉल टीम ने मेजबान चीन से 5-1 से हार चुकी है। हालांकि भारतीय फुटबॉल टीम के कई मैच होने हैं, जिसमें टीम बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। गुरूवार यानि 21 सितंबर को भारत को कुल 5 इवेंट्स में हिस्सा ले रहा है।

21 सितंबर को भारत का शेड्यूल

Asian Games: भारत ने कुल 5 इवेंट्स

21 सितंबर को शेड्यूल के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम पहला मैच खेलेगी। इसके अलावा फुटबॉल, रोइंग, सेलिंग में भारतीय एथलीट्स भाग लेंगे। एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार हिस्सा ले रही है। शेष चार शीर्ष टीमें पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की हैं। भारत सहित यह 4 टीमें सीधे क्वार्टर फाइनल के मुकाबले खेलेंगी। महिला क्रिकेट टीम का मैच सुबह 6.30 बजे शुरू हुआ है। यह मुकाबला झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में खेला जा रहा है।

यह भी पढ़ें

Champions League: Arsenal ने PSV को 4-0 से हराया, एकतरफा रहा पूरा मुकाबला

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!