सार
चैंपियंस लीग फुटबाल टूर्नामेंट में 21 सितंबर 2023 यानि बुधवार को आर्सेनल बनाम पीएसवी के बीच मुकाबला खेला गया। यह मैच भारतीय समयानुसार गुरूवार को 12.30 बजे खेला गया। मैच का परिणाम सामने आ चुका हे।
Arsenal vs PSV Match Result. चैंपियंस लीग फुटबाल टूर्नामेंट में 21 सितंबर 2023 यानि बुधवार को आर्सेनल बनाम पीएसवी के बीच मुकाबला खेला गया। यह मैच भारतीय समयानुसार गुरूवार को 12.30 बजे खेला गया। मैच का परिणाम सामने आ चुका हे। इस मैच में आर्सेनल ने पीएसवी को 4-0 से हरा दिया। पूरा मैच एकतरफा ही रहा आर्सेनल की टीम हावी रही।
ग्रुप बी की चार दिग्गज टीमों में महामुकाबला
चैंपियंस लीग की बात करें तो ग्रुप बी में कुल 4 टीमें हैं और चारों एक से बढ़कर एक हैं। इन टीमों ने दुनिया भर में अपना जलवा बिखेरा है। इनमें आर्सेनल सबसे गजब की टीम मानी जा रही है। चूंकि यह सभी टीमों का पहला मुकाबला है तो अंक तालिका में किसी को कोई प्वाइंट नहीं मिला है। इस ग्रुप में सेविला, आर्सेनल, पीएसवी और लेंस जैसी दिग्गज टीमें हैं। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि यह टीमें किसी को भी हरा सकती हैं। चैंपियंस लीग की खासियत यही है कि यहां खेलने वाली टीमें एक से बढ़कर एक हैं और कई बार टीमों को मात देने के लिए अलग पैंतरे भी अपनाती हैं।
Arsenal vs PSV हेड टू हेड रिकॉर्ड
2004 से लेकर अभी तक दोनों टीमों के बीच बहुत ज्यादा नहीं सिर्फ 4 मुकाबले ही खेले गए हैं। इनमें से 2 मैच तो आर्सेनल ने जीते हैं जबकि 2 मैच पीएसवी ने जीते हैं। यानि यह क्लियर है कि दोनों टीमों के बीच गजब की रायवलरी है। पिछले 5 मैचों का रिकॉर्ड देखेंगे तो यह आर्सेनल पिछड़ गया है क्योंकि यह टीम सिर्फ 2 मैच ही जीत पाई जबकि 2 मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है। वहीं पीएसवी टीम ने भी पिछले 5 में से 2 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 2 मुकाबले हारे हैं। यह टीम 1 मैच ड्रॉ कराने में सफल रही है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि दोनों टीमों के बीच गजब का मैच खेला गया।
यह भी पढ़े
Champions League: Real Madrid ने Union Berlin को 1-0 से हराया, लास्ट मिनट में दागा गोल