AUS vs ENG, Women's World Cup 2025: कल का मैच कौन जीता?

Published : Oct 23, 2025, 12:00 AM IST
Australia W vs England W

सार

Australia W vs England W: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच महिला वनडे विश्व कप 2025 का 23वां मुकाबला इंदौर में खेला गया। एशले गार्डनर ने 104 और अन्नाबेल सदरलैंड ने 98 रनों की नाबाद पारी खेली। एलाना किंग ने गेंद से जादू चलाया। 

AUS vs ENG, Women's World Cup 2025: महिला वनडे विश्व कप 2025 का 23 वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया है। इंदौर में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड को 6 विकेट हराकर टूर्नामेंट में जीत के सिलसिले को बरकरार रखा है। वहीं, इंग्लिश टीम को पहली हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ कंगारूओं ने अंक तालिका में नंबर वन का स्थान हासिल कर लिया है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने एक बार फिर से रन चेज को आसान बनाकर दिखाया है। सिर्फ 40 ओवर में ही मैच को समाप्त कर दिया। आइए मैच का पूरा लेख-जोखा देखते हैं।

टॉस हारकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी करना पड़ा भारी

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए इंग्लैंड को बुलाया। इंग्लिश बल्लेबाजों ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 244 रन बनाए। टैमी बीयूमाउंट ने सबसे ज्यादा 105 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 1 छक्के शामिल थे। उनके अलावा एलआईस कैप्सी ने 32 गेंदों पर 38 रन, चार्ली डीन 26, सोफिया डंकी 22, हेडर नाइट 20 और एमी जॉन्स ने 18 रनों का योगदान दिया। टैमी को छुड़ाकर कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाए, जिसके कारण इंदौर जैसे हाई स्कोरिंग पिच पर स्कोर 250 के नीचे सिमट गया।

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी ने इंदौर में बिखेरा अपना जलवा

वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया। टीम की ओर से अन्नाबेल सदरलैंड ने 10 ओवर में 60 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा एशले गार्डनर और सोफी मॉलीन्यूकस को 2-2 सफलता मिली। स्पिन गेंदबाज एलाना किंग ने भी 10 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 1 विकेट चटकाए। भले ही एलाना ने विकेट कम लिए, लेकिन गेंद से पूरी तरह इंग्लैंड को बांधे रखा।

और पढ़ें- SA vs PAK, Women's World Cup 2025: कल का मैच कौन जीता?

इंग्लैंड के खिलाफ 40 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया मैच

जवाब में 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 40.3 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया। एशले गार्डनर ने गेंद के बाद बल्ले से भी गदर मचा दिया। उन्होंने 73 गेंदों पर 16 चौके की मदद से 104 रनों की पारी खेली। अन्नाबेल सदरलैंड ने भी ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 98 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 1 छक्के शामिल थे। उनके अलावा एलिस पेरी 13, फोएबे लिचफील्ड 1 और जॉर्जिया वॉल ने 6 रनों का योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की गेंदबाजी पूरी तरह फेल

अभी तक इस टूर्नामेंट में लाज़वाब गेंदबाजी करने वाली इंग्लैंड महिला टीम की गेंदबाज इस मैच में साधारण दिखे। टीम की ओर से लींसे स्मिथ ने 8 ओवर में 43 रन बनाए देकर 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उनके अलावा लॉरेन बेल और सोफी एकलेस्टन को 1-1 सफलता मिली। इंग्लैंड की ओर से कोई भी गेंदबाज एलाना किंग जैसी बॉलिंग नहीं कर पाई। इसी वजह से रनों पर अंकुश लगाना मुश्किल हो गया।

और पढ़ें- पाकिस्तान महिला टीम पर होगा बड़ा एक्शन! वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन पर तिलमिलाया PCB

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

3 साल की उम्र में बच्चे ढंग से नहीं लिख पाते ABC, ये धुरंधर बना शतरंज का सूरमा
नीरज चोपड़ा नाश्ता, भोजन और डिनर में क्या खाते हैं? डाइट प्लान देख आप भी बन जाएंगे फैन