Womens World Cup 2025: पाकिस्तान महिला टीम वनडे विश्व कप 2025 में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। टीम को इस टूर्नामेंट में एक भी जीत नहीं मिली है। वहीं, बारिश भी इस टीम के लिए मुसीबत बनी है। 

Pakistan Women Team: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन वह नहीं निराशाजनक रहा। सना फातिमा की अगुवाई वाली टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। बीते मंगलवार को साउथ अफ्रीका ने 150 रनों के बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। अब टीम को ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला 24 अक्टूबर को श्रीलंका के साथ कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में खेलना है। इस मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक कड़ा फैसला लिया है।

पाकिस्तान महिला टीम की रणनीतियों पर जांच के आदेश

पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के लिए पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने एक कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने टीम मैनेजमेंट और उनकी रणनीतियों के बारे में अच्छे तरीके से जांच करने के निर्देश दिए हैं। इसमें संभावित रूप से बड़े बदलाव भी संभव हो सकते हैं। नकवी के द्वारा यह फैसला उसे समय लिया गया है जब पाकिस्तान महिला टीम की स्पिन गेंदबाजी से इस टूर्नामेंट में सबसे बेस्ट प्रदर्शन की उम्मीद थी। पीसीबी की महिला ब्रांच की हेड राफिया हैदर हैं। वह, लाहौर की पूर्व डिप्टी कमिश्नर और एक पेशेवर नौकरशाह हैं। उन्हें क्रिकेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।

और पढ़ें- SA vs PAK, Women's World Cup 2025: कल का मैच कौन जीता?

टूर्नामेंट में बारिश भी पाकिस्तान के लिए बनी बड़ी सिरदर्द

वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान की महिला टीम ने कुल 5 मुकाबले खेले हैं, एक भी मुकाबला जीत नहीं पाई है। ऊपर से बारिश इस टीम के लिए एक बहुत बड़ी सिरदर्द बनी। मैच के दिन अधिक बारिश के चलते पाकिस्तान के कुल चार मुकाबला रद्द हुए हैं। वहीं, 2 में हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया ने भी पाक को बुरी तरह रौंदा था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम ने हराया था। वहीं, इंग्लैंड, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले रद्द हुए हैं। बारिश और हार के चलते पाकिस्तान को सेमीफाइनल की रेस से बाहर होना पड़ा।

पाकिस्तान के पूर्व कैप्टन ने भी टीम पर उठाए हैं सवाल

इस टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान की पूर्व कैप्टन जावेरिया खान ने भी टीम की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए थे। उनकी खराब रणनीति और बैटिंग लाइनअप पर कई सवाल किए गए। जावेरिया ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि,

बल्लेबाज नहीं चल पाए, लेकिन गेंदबाजों ने भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को मुसीबत में डाला, लेकिन उन्होंने अपना काम अच्छे तरीके से खत्म नहीं किया। मुझे लगता है कि बांग्लादेश से शुरुआती मुकाबले में हार से सभी प्लेयरों का मनोबल कम हो गया है।

और पढ़ें- विमेंस वर्ल्ड कप में नं.1 पोजीशन के लिए होगा घमासान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टीम होगी आमने-सामने